Advertisement
फुलवारीशरीफ में बनेगी पीसीसी सड़क और नाले
विधायक ने किया उद्घाटन फुलवारीशरीफ : स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है. वे रविवार को साढ़े छह करोड़ की लागत से कई सड़क और नाले की योजनाओं का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मित्रमंडल कॉलोनी की इस सड़क और नाले […]
विधायक ने किया उद्घाटन
फुलवारीशरीफ : स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है. वे रविवार को साढ़े छह करोड़ की लागत से कई सड़क और नाले की योजनाओं का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मित्रमंडल कॉलोनी की इस सड़क और नाले के निर्माण से जलजमाव की समस्या खत्म हो जायेगी.
मौके वार्ड पार्षद मो आफताब आलम ,नगर उपसभापति मो शाबान खान ,रीता शर्मा, कौसर खान, मो नइम,नवल किशोर नैयर,मनोहर चौधरी ,पप्पू चांद, रमेश यादव, देव कुमार,भीम पंडित, पप्पू खान, गुड्डू रजक, मो सरवर, मो असगर अली,मो मुन्ना , सैयद सुजाउद्दीन ,धनंजय कुमार,रामसेवक शर्मा,नगर कार्यपालक पदाधिकारी लखींद्र पासवान,कार्यपालक अभियंता केदार प्रसाद साहू ,सहायक अभियंता गोरेलाल पासवान आदि मौजूद थे.
इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन : मित्रमंडल कॉलोनी से मुख्य पथ,ज्ञान ज्योति स्कूल से गणेश पथ,शिव नरायण चौक से आगे आरसीसी नाला व पीसीसी सड़क, करोड़ीचक रोड से बेऊर मोड़ बादशाही पाइन तक आरसीसी नाले का निमार्ण कार्य.
साकेत विहार बिजली ऑफिस मोड़ से शिनारायण चौक होते हुए करोड़ीचक रोड तक नाला और पीसीसी सड़क का निर्माण,नोवा नगर कॉलोनी फेज 2 में आरसीसी व पीसीसी सड़क.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement