Advertisement
दो दुकानों में घुसा अनियंत्रित ट्रक
सिलीगुड़ी : रविवार तड़के चार बजे बालू लदा एक बड़ा फूल पंजाब ट्रक (डब्ल्यूबी-59 ए/7968, बारह चक्का) अनियंत्रित होकर दो दुकानों में घुस गया. दुर्घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. दुर्घटना सिलीगुड़ी से सटे […]
सिलीगुड़ी : रविवार तड़के चार बजे बालू लदा एक बड़ा फूल पंजाब ट्रक (डब्ल्यूबी-59 ए/7968, बारह चक्का) अनियंत्रित होकर दो दुकानों में घुस गया. दुर्घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है.
दुर्घटना सिलीगुड़ी से सटे देवीडांगा-मिलनमोड़ मेन रोड पर कोलाइबाड़ी मोड़ के बाबूभाषा में हुई. मकान मालकिन हिमा छेत्री की शिकायत पर प्रधाननगर थाना की पुलिस मौके से क्षतिग्रस्त ट्रक को कब्जे में कर लिया. हिमा के अनुसार, उसका मकान दोनों दुकानों के पीछे है. पूरी तरह टूट चुके एक दुकान को उसने एक धोबी को किराये में दे रखी है.
वहीं, दूसरे दुकान में जरूरी सामान रखा हुआ है. हिमा ने बताया कि हम-हम बाल बच गये. अगर ट्रक सीधा मकान में घुस जाता न जाने क्या होता. हिमा ने लाखों के नुकसान का अंदेशा लगाया है. वहीं, इलाकेवासियों का कहना है कि सुबह के समय इस रास्ते पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं. घटना के समय रास्ते पर इक्के-दुक्के लोग ही चल रहे थे.
अगर घटना आधे घंटे बाद होती तो न जाने इस अनियंत्रित ट्रक का शिकार कितने लोग होते. विदित हो कि इससे पहले भी चंपासारी, देवीडांगा, मिलनमोड़ रूट पर बालू-बजरी लदे वाहनों के कितने ही लोग शिकार हो चुके हैं. इस रूट पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement