एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन को ले दिग्भ्रमित कर रहा विपक्ष
दुमका/रांची : बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुइस मरांडी ने सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर विपक्ष पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है. कहा, दोनों एक्टों में संशोधन के बावजूद रैयतों का मालिकाना हक कायम रहेगा. दुमका में रविवार को अपने आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सीएनटी एक्ट की धारा 21 एवं एसपीटी एक्ट की धारा 13 में मामूली संशोधन करने का प्रस्ताव है, लेकिन विपक्ष इन दोनों एक्टों में संशोधन के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है.
लुइस ने कहा कि विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन इस संशोधन का अब विरोध कर रहे हैं, लेकिन जब वे राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज थे, तब उन्होंने खुद बदलाव की बात कही थी. आज वे राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. लोगों के बीच गलत संदेश फैलाया जा रहा है कि उनकी जमीन छीन ली जायेगी. इन संशोधनों से रैयत का कुछ अहित नहीं होगा.