13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन से वंचित बाढ़ पीड़ितों का हंगामा

बाढ़. राहत सामग्री नहीं मिलने और शिविरों में व्यवस्था नहीं रहने से बढ़ रहा आक्रोश गोराडीह प्रखंड के जमसी में लगाये गये बाढ़ राहत शिविर मे बनाया गया भोजन कम पड़ जाने पर बाढ़ पीड़ितों ने जम कर हंगामा किया. गोराडीह : बाढ़ पीड़ितों के बीच रविवार को खाना के अलावा महिलाओं के बीच साड़ी […]

बाढ़. राहत सामग्री नहीं मिलने और शिविरों में व्यवस्था नहीं रहने से बढ़ रहा आक्रोश

गोराडीह प्रखंड के जमसी में लगाये गये बाढ़ राहत शिविर मे बनाया गया भोजन कम पड़ जाने पर बाढ़ पीड़ितों ने जम कर हंगामा किया.
गोराडीह : बाढ़ पीड़ितों के बीच रविवार को खाना के अलावा महिलाओं के बीच साड़ी का भी वितरण किया जा रहा था. साड़ी और खाना दोनों कम पड़ गये. बाढ़ पीड़ितों के लिए अधिकारियों द्वारा 75 लोगों के लिये खाना बनवाया गया था, जबकि खाने वालों की संख्या 200 से भी अधिक थी. अधिकारियों का कहना था कि खाना व साड़ी वितरण का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों का मिलेगा जिनके घर मे बाढ़ का पानी है. वहीं लोगों का कहना था कि बाढ़ के कारण उनके परिवार के सदस्य काम पर नहीं जा पा रहे हैं, जिसके कारण घर मे खाने पीने के लाले पड़ गये हैं.
बाढ़ पीड़ितों के उग्र तेवर देख मौके पर मौजूद बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों को भागना पड़ा. बाद मे लोदीपुर पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों की भीड़ से अधिकारियों को बचाया. बीडीओ व लोदीपुर इंस्पेक्टर सभी लोगों के लिये खाना बनाने का आश्वासन दिया इसके बाद हंगामा शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें