13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन खाली कराने को मारपीट, चार जख्मी

घायलों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाया मारपीट करने का आरोप कहलगांव : शहर के वार्ड नंबर 15 मुसहरी टोला में रविवार को जमीन खाली कराने के विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से घायल प्रमिला […]

घायलों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाया मारपीट करने का आरोप

कहलगांव : शहर के वार्ड नंबर 15 मुसहरी टोला में रविवार को जमीन खाली कराने के विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये.
घायलों का इलाज कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से घायल प्रमिला देवी को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल प्रमिला देवी , सविता देवी, प्रतिमा कुमारी व दिलखुश कुमार ने बताया कि हमलोग बाप-दादा के समय से ही उक्त जगह पर घर बना कर रह रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष अरबिंद सिंह अपने कई लोगों के साथ आये और कहने लगे कि यह जमीन हमने खरीद ली है. इसे तुमलोग खाली कर दो. वह कई दिनों से खाली करने की धमकी दे रहे थे. जमीन खाली कराने के लिए हमलोगों के साथ मारपीट की गयी.
घटना के संबंध में तिलका व मंटू देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि हम लोग झगड़ा सुलझाने गये थे, लेकिन घायल पक्ष के लोग हमारे साथ ही मारपीट करने लगे.
एसएसपी से करेंगे घटना की शिकायत : इधर घायलों ने कहा कि चूंकि नगर पंचायत अध्यक्ष अरबिंद सिंह कहलगांव के विधायक के छोटे भाई हैं. इसलिए हमलोग सोमवार को घटना की शिकायत भागलपुर में एसएसपी से करेंगे.
कहते हैं थानाध्यक्ष : कहलगांव के थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कक घायल लोग थाना आये थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वे लोग अस्पताल से लौट कर थाना नहीं आये हैं. लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें