सुंदर और स्वच्छ शहर के सपना यहां नहीं दिखायी दे रही है. लोग मुख्य सड़क पर हीं खुले में शौच करते हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों व मुहल्लों को शौच मुक्त कराने की अभियान चल रहा है लेकिन यहां यह अभियान फेल हो रहा है. यह नहीं मुख्य नाला महिनों से जाम पड़ा हुआ है लेकिन इस पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं जा रहा है. इसके चलते सड़कों पर गंदगी फैली हुई है. नगर में प्रवेश करने वाले लोगों को नाक पर रूमाल रख कर आना जाना पड़ रहा है. नगर का वार्ड नंबर 19 का जब प्रभात खबर टीम ने वार्ड स्कैन की तो कई समस्याएं उजागर हुए. प्रस्तुत है वार्ड स्कैन रिपोर्ट
Advertisement
खुले में शौच करने को विवश हैं लोग
सुंदर और स्वच्छ शहर के सपना यहां नहीं दिखायी दे रही है. लोग मुख्य सड़क पर हीं खुले में शौच करते हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों व मुहल्लों को शौच मुक्त कराने की अभियान चल रहा है लेकिन यहां यह अभियान फेल हो रहा है. यह नहीं मुख्य नाला महिनों से जाम पड़ा […]
सीवान : लगभग पांच हजार आबादी वाले वार्ड नंबर 19 में सदर अस्पताल, गांधी मैदान, रेड क्रॉस सहित अन्य विभाग के कार्यालय भी है. इसके बाद भी यहां की समस्या पर न तो जिला प्रशासन का और न हीं नगर परिषद का ध्यान जा रहा है. नगर परिषद के पूर्व सभापति व वर्तमान वार्ड पार्षद नगर परिषद पर विकास में भेद भाव का आरोप लगाती है.
सदर अस्पताल से गांधी मैदान के तरफ जाने वाला मुख्य सड़क पर लोग खुले में शौच करते है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह मुहल्ला स्लम बस्ती भी घोषित है. इसके बाद भी इस समस्या पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है. सदर अस्पताल से हीं गुजरने वाला मुख्य नाला, चिराई घर के समीप महिनों से जाम पड़ा हुआ है. लेकिन इसकी साफ सफाई नहीं होने के कारण नाला जाम पड़ा है.
और इसके बदबू से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी वार्ड में पड़ने वाला सदर अस्पताल में रोजाना निकलने वाले कूड़े को सड़क किनारे जलाये जाने से लोगों को नाक पर रूमाल रख कर आना जाना होता है. गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई के मंदिर के समीप स्थित सीटी कॉलोनी में कुछ दूरी तक नाला का निर्माण तो हुआ है. पीसीसी सड़क नहीं होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. बुढ़िया माई मंदिर के पास कूड़ेदान नहीं होने से काफी परेशानी लोगों को होती है. इसी मुहल्ला में दलित परिवार के लोग रहते है. अधिकांश घर में शौचालय नहीं होने से लोग खुले में शौच करने को विवश है.
यहीं पर सड़क किनारे खुले में शौच करते है लोग.
क्या कहते हैं लोग
नाले की साफ-सफाई नहीं होने से काफी परेशानी होती है. इससे निकलने वाले दुर्गंध से हमलोग परेशान है. बार बार शिकायत के बाद भी इस समस्या पर कोई पहल नहीं हो रहा है.
कोकिल मांझी
नाला क्षतिग्रस्त हो गया है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई. लेकिन नाला को ठीक नहीं कराया गया. जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस पर नगर परिषद का ध्यान नहीं जा रहा है.
कांती देवी
सदर अस्पताल के तरफ से गांधी मैदान आने वाले रास्ते पर लोगों द्वारा खुले में शौच किये जाने से काफी परेशानी होती है. इस समस्या पर किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है.
सुनील कुमार
सदर अस्पताल में जलने वाले कूड़े से निकलने वाले धूएं से काफी परेशानी होती है. इससे संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है.
सुनीता देवी
क्या कहती है वार्ड पार्षद
मुहल्ले के विकास में नगर पर्षद द्वारा भेद भाव किया जा रहा है. मैं पूर्व में सभापति रह चुकी हूं. खुले
शौच की बात है तो अपने वार्ड को स्लम बस्ती घोषित करा कर
घर-घर शौचालय बनवायी. जिनके पास जमीन या बनाने की जगह नहीं है. उन्हीं के घर शौचालय नहीं है. इस पर भी ध्यान दिया जायेगा.
सदर अस्पताल के तरफ से
गुजरने वाले नाला को चिराई के घर के समीप चिराई घर में काम करने वाले एजेंसी के मजदूरों
द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसको लेकर बार बार शिकायत की गई है.
अनुराधा देवी, वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 19
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement