चकाई : प्रखंड स्थित किसान भवन में शनिवार को बीडीओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में शौचालय एवं स्वच्छता को लेकर एक बैठक की गई.जिसमें स्वच्छ भारत मिशन,लोहिया स्वच्छता योजनार्न्तगत इसके क्रियावन्यन हेतु एक समिति का गठन किया गया़ जिसमें बीड़ीओ को अध्यक्ष, प्रखंड समन्यवयक को सचिव पीओ, सीडीपीओ, बीईइओ,एमओ,जीविका प्रबंधक,स्वास्थ्य प्रबंधक,आवास सहायक एवं रोजगार सेवक को इसका सदस्य बनाया गया.मौके पर अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को इसके क्रियावन्यन हेतु अलग-अलग जिम्मेवारी तय की गई.
जिसमें बीडीओ को कार्य की सप्ताहिक समीक्षा,क्षेत्र भ्रमण,भुगतान से संबंधित प्रतिवेदन भेजने,सीडीपीओ को आंगनवाड़ी केन्द्र का नियमित निरीक्षण करने,बीईइओ को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता से संबंधित दिशा निर्देश देने एवं विद्यालय में शौचालय उपयोग एवं रख रखाव के लिए प्रेरित करने, एमओ को जन वितरण प्रणाली बिक्रेता के माध्यम से ग्रामीणो को शौचालय एवं स्वच्छता से सबंधित जानकारी उपलब्ध कराने,
जिविका प्रबंधक को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने एवं प्रचार प्रसार कराने,प्रखंड समन्वयक को शौचालय निर्माण से सबंधित अभिलेखो की जांच कर भुगतान की कार्रवाई करने, स्वास्थ्य प्रबंधक को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित जानकारी देने तथा शौचालय निर्माण के लिये प्रचार प्रसार करने, जबकि इंदिरा अवास सहायक एवं रोजगार सेवक को प्रखंड परियोजना अनुश्रवण ईकाई द्वारा आवंटित पंचायत में शौचालय निर्माण से सबंधित लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि को प्राप्त करने में सहयोग करना अभिलेख की जांच करने,भौतिक सत्यापन करने एवं ग्रामीणो को शौचालय एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी देना है़ फिलहाल शौचालय एवं स्वच्छता अभियान के लिए प्रखंड के बामदह एवं चौफला पंचायत का चयन किया गया है़