15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी चौराहों पर तैनात रहेगी पुलिस

शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की गति सीमा नियंत्रित करने का निर्णय नगर क्षेत्र के सभी मार्गों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए बाइपास के निर्माण हेतु लोगों से सुझाव मांगने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे जमुई-मलयपुर के बीच ऑटो किराया में एक रुपया के हिसाब से और पार्किंग शुल्क में […]

शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की गति सीमा नियंत्रित करने का निर्णय

नगर क्षेत्र के सभी मार्गों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए बाइपास के निर्माण हेतु लोगों से सुझाव मांगने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे जमुई-मलयपुर के बीच ऑटो किराया में एक रुपया के हिसाब से और पार्किंग शुल्क में भी प्रति ट्रीप एक रुपया की दर से वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. बैठक में भुखड़ मुहल्ला के समीप खाली करायी गयी जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाने तथा लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए स्टेडियम के समीप पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया गया.
जमुई : नगर परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को मुख्य पार्षद जया कुमारी की अध्यक्षता में नगर सरकार भवन के सभागार में हुई. बैठक में र्स्वसम्मति से नगर क्षेत्र में चलने वाले या प्रवेश करने वाले छोटे बड़े वाहनों की गति सीमा को नियंत्रित करने और सभी वाहन चालकों से 20 से 25 किलीमीटर की प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहनों का परिचालन नगर क्षेत्र में करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का निर्णय लिया गया.
नगर क्षेत्र के सभी मार्गों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए बाइपास के निर्माण हेतु लोगों से सुझाव मांगने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे जमुई-मलयपुर के बीच ऑटो किराया में एक रुपया के हिसाब से और पार्किंग शुल्क में भी प्रति ट्रीप एक रुपया की दर से वृद्धि करने का निर्णय लिया गया.
लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति
बैठक में भुखड़ मुहल्ला के समीप खाली करायी गयी जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाने तथा लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए स्टेडियम के समीप पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया गया.
ब्लीिचंग पाउडर का होगा िछड़काव : ट्रैफिक पर नियंत्रण हेतु सभी चौक चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था करने और शहर के सभी नालों के आस पास ब्लीचिंग पाउडर अथवा चुना का छिड़काव करने और सदर अस्पताल परिसर में रैन बसेरा का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया.नगर क्षेत्र स्थित सभी निजी विद्यालय संचालकों से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को सही सलामत विद्यालय परिसर में प्रवेश कराने, विद्यालय में अवकाश होने के पश्चात विद्यालय परिसर से बाहर करने और बस में सही तरीके से बैठाने के लिए चार चार सुरक्षा कर्मी रखने और जिलाधिकारी से सभी निजी विद्यालयो के संचालकों की एक बैठक करने का अनुरोध किया गया.
इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद अनिल प्रसाद साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार, नगर पार्षद सोनमा देवी, भारती रानी देवी, सुमित्रा देवी, राजीव कुमार सिंह, रंजीत कुमार मंडल, अरविंद कुमार सिंह,अलका सिंह, नारायण मंडल,मुकेश पासवान, जयमंती देवी, गीता देवी,सूर्य नारायण मंडल, जगदीश यादव, मो. अनवर आलम,फरीदा प्रवीण, राकेश कुमार सिन्हा, प्रदीप राम,ममता देवी, राधा देवी, राजेंद्रपाल, बीणा देवी, सकलदेव दास, ऐसा खातून, याशमीन खातून, पुतुल देवी, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
नगर परिषद की बैठक में लिये गये कई िनर्णय
बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद जया कुमारी, एसडीओ विजय कुमार व अन्य.
जर्जर िवद्युत तार की करायें मम्मत
सभी नगर पार्षदों से इस सर्वेक्षण कार्य का अपने स्तर से पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया, ताकि सूची में व्याप्त गड़बड़ी को दूर किया जा सके. प्रभाग वार आवश्यकतानुसार कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि उपलब्ध कराने और दूर्गा पूजा को देखते हुए नगर क्षेत्र के सभी जर्जर विद्युत तार की मरम्मत कराने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया.
इस अवसर पर एसडीओ विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विकास मित्र के माध्यम से सामाजिक आर्थिक जनगणना सूची का सर्वेक्षण कराया जा रहा है,ताकि पीएचएच सूची से अयोग्य लाभुकों का नाम हटाया जा सके और छूटे हुए लोगों का नाम सूची में जोड़ा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें