जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में 5 से 18 सितंबर तक जिले में ‘कुष्ठ खोजो अभियान’ चलाने अौर शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद, सर्वेलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल मौजूद थे.
बैठक में बताया गया कि मार्च माह में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया गया था अौर यह अभियान का दूसरा चरण है. ग्रामीण क्षेत्र में सहिया अौर उनके पति या कोई अौर पुरुष द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की खोज की जायेगी अौर संदेह पाये जाने पर सीएचसी को रिपोर्ट दी जायेगी, जिसके बाद सीएचसी से टीम जांच कर नि:शुल्क दवा देगी.