10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानपुर के लोगों ने लिया शराब नहीं छूने का संकल्प

गांव से दो लोगों को शराब के साथ पकड़ जाने के बाद सरपंच की अध्यक्षता में बैठक कर लिया निर्णय हिसुआ : हिसुआ के खानपुर गांव के लोगों ने शराब नहीं छूने, गांव में लाने नहीं देने, किसी को धंधा नहीं करने देने आदि का संकल्प बैठक कर लिया. सरपंच अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता […]

गांव से दो लोगों को शराब के साथ पकड़ जाने के बाद सरपंच की अध्यक्षता में बैठक कर लिया निर्णय

हिसुआ : हिसुआ के खानपुर गांव के लोगों ने शराब नहीं छूने, गांव में लाने नहीं देने, किसी को धंधा नहीं करने देने आदि का संकल्प बैठक कर लिया. सरपंच अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर ग्रामीणों ने शराब के बने कानून के अनुपालन के साथ-साथ शराब का सामाजिक बहिष्कार भी करने का निर्णय लिया.
गांव के दो लोगों को शराब के साथ धरे जाने के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक पहल की. गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम 18 लीटर शराब के साथ गांव के दो प्रमोद राजवंशी व उदय मिस्त्री धरे गये थे. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को शराब के साथ धरा. मामले से गांव में खलबली मच गयी व ग्रामीण इसके विरोध में पहल करने लगे. सरपंच ने सहयोग किया.
दिनेश राम, दिलीप राम, अनिल राजवंशी, सुंदर राजवंशी, सत्येंद्र राजवंशी, नटू राजवंशी, गोरे राजवंशी, रवींद्र राजवंशी, रितेश राजवंशी, प्रमोद राजवंशी, मनोज राम, राजेश राजवंशी सहित अन्य ग्रामीणों ने शपथ ली. बैठक के बाद सभी ने थाने में भी लिखित जानकारी दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह गांव वालों की अच्छी पहल है. कानून के साथ सामाजिक पहल की जरूरत है. सब लोग जब मिल-जुल कर कानून के अनुपालन के पक्ष में उतरेंगे, तो समाज का बेहतर सुधार होगा.
खानपुर गांव में है बेरोजगारी
खानपुर गांव में बेरोजगारी की समस्याएं अधिक है. वहां शराबबंदी कानून बनने से पहले अवैध शराब का निर्माण होता था. अब उस पर लगाम लगा है, लेकिन फिर वही बेरोजगारी की समस्या लोगों के सामने है. जैसा की लोगों ने जानकारी दी. यहां के जॉब कार्डधारियों को काम नहीं मिलता है. गांव वालों ने बेरोजगार कार्डधारियों को काम दिलाने की मांग की है. बीडीओ, पीओ सहित संबंधित अधिकारियों को काम दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. अधिकारियों को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें