14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को ले शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

जहानाबाद नगर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व शिक्षक संघ कार्यालय से निकलकर प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे. शिक्षकों के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव मोसाहेब शर्मा ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

जहानाबाद नगर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व शिक्षक संघ कार्यालय से निकलकर प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे. शिक्षकों के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव मोसाहेब शर्मा ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की अकर्मण्यता एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता से शिक्षकों की नाराजगी परिलक्षित हो रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं संघ के पदाधिकारी इस बात से सहमत हैं

कि जब तक शिक्षक की सभी मांगें मान नहीं ली जायेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा. समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक एवं स्नातक प्रशिक्षित पदों पर प्रोन्नति देने, वरीय वेतनमान एवं प्रवरण पदों पर वित्तीय उन्नयन करने, नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षकों को शीघ्र प्रशिक्षण दिलाने, सिद्धार्थ प्रशिक्षण महाविद्यालय से उर्तीण शिक्षकों को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बरखास्तगी समाप्त करते हुए

पुन: योगदान कराने. टीइटी उर्तीण नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी सेवा काल दो वर्ष पूरा होने पर ग्रेड पे का लाभ देने. स्नातक योग्यताधारी नियोजित शिक्षकों को आठ वर्ष सेवा काल के बाद स्नातक प्रशिक्षित पदों पर प्रोन्नति देने की मांग की गयी. प्रदर्शन के बाद शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन को संघ के अध्यक्ष वृजनंदन शर्मा, चंद्रेश्वर राम, रामेंद्र शर्मा, उदय कुमार, शिवकिशोर शर्मा, शंभु कुमार आदि ने संबोधित किया.

पिछड़े गांवों का प्राथमिकता के आधार पर होगा विकास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें