इस्तांबुल : तुर्की ने पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को अपनी वर्दी के हिस्से के तौर पर हिजाब पहनने की अनुमति दे दी है. आधिकारिक गजट में आज प्रकाशित व्यवस्था में यह जानकारी दी गयी है.
आधिकारिक गजट में प्रकाशित व्यवस्था में कहा गया है कि पुलिस बल में सेवारत महिलाएं अपना सिर टोपी के नीचे ढंक सकेंगी बशर्ते हिजाब का रंग वर्दी के रंग का ही हो और उस पर कोई पैटर्न नहीं हो.’ आधिकारिक गजट में प्रकाशित व्यवस्था तत्काल प्रभावीहो गयी है.
सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी :एकेपी: आधिकारिक रूप से धर्मनिरपेक्ष देश में महिलाओं के हिजाब पहनने पर पाबंदियों को हटाने की लंबे समय से मांग कर रही थी.
तुर्की ने 2010 में विश्वविद्यालय परिसरों में महिलाओं के हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था.