लखनऊ : उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस अपना सबकुछ झोंक देना चाहती है, यही कारण है कि कांग्रेस प्रदेश को लेकर काफी सोच-समझकर रणनीति बना रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी पूरा सितंबर महीना उत्तर प्रदेश में बिताने वाले हैं. महीने के शुरुआत में वे देवरिया से रोड-शो की शुरुआत करेंगे. इस रोड शो का उद्देश्य जमीन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है. पार्टी की रणनीति किसी भी तरह प्रदेश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की है. यही कारण है कि शीला दीक्षित को प्रदेश में ‘सीएम कैंडीडेट’ घोषित किया गया.
सोनिया के बाद राहुल ने संभाली यूपी की कमान
सोनिया गांधी ने अगस्त के पहले सप्ताह में बनारस में रोड शो किया था. इस रोड शो का उद्देश्य था मोदी के घर में अपनी ताकत दिखाना. सोनिया का रोड शो सफल भी रहा था, लेकिन बीच में ही वे बीमार हो गयीं जिसके कारण उन्हें रोड शो छोड़ना पड़ा था. अब राहुल गांधी आगे की रणनीति को अंजाम देंगे. वैसे भी लखनऊ में आयोजित राहुल का कार्यकर्ता सम्मेलन काफी सफल रहा था. ऐसे में अब देखना यह होगा कि रोड शो को वे कितना सफल बना पाते हैं.
राहुल के रोड शो में शामिल रहेंगे कांग्रेस के सभी बड़े नेता
राहुल गांधी के रोड में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. गुलाम नबी आजाद, शीला दीक्षित और राज बब्बर की उपस्थिति तो निश्चत ही है. कांग्रेस की कोशिश यह है कि वह ब्राह्मणों के वोट पर कब्जा कर ले ताकि उसकी स्थिति प्रदेश में कुछ संवर जाये.