Advertisement
जुलाई तक लक्ष्य से 1120 करोड़ कम हुआ राजस्व संग्रह
पटना : राज्य में राजस्व संग्रह करने वाले सभी विभागों के साथ वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय के सभा कक्ष में गहन समीक्षा की. चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के समाप्त होने के दो महीने अधिक होने पर यह समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें वाणिज्य कर, निबंधन, ट्रांसपोर्ट, राजस्व […]
पटना : राज्य में राजस्व संग्रह करने वाले सभी विभागों के साथ वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय के सभा कक्ष में गहन समीक्षा की. चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के समाप्त होने के दो महीने अधिक होने पर यह समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें वाणिज्य कर, निबंधन, ट्रांसपोर्ट, राजस्व एवं भूमि सुधार और खनन विभागों को जुलाई तक के लक्ष्य और प्राप्ति की समीक्षा की गयी. इसमें कर संग्रह की स्थिति पर विचार किया गया.
जुलाई तक कर संग्रह करने वाले सभी विभागों को 7204 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 6084 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. यह लक्ष्य से एक हजार 120 करोड़ रुपये कम है. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का लक्ष्य 66 करोड़ था, लेकिन वसूली 248 करोड़ हुई है. यह लक्ष्य की तुलना में कई गुना ज्यादा है, पर जमीन मुआवजा मद में रुपये का जमा होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement