Advertisement
आटा व चूड़ा के दाम बढ़े
पटना : गेंहू का आवक कम होने से आटा की कीमत में एक से दो रुपये का उछाल आया है. वहीं दाल के दाम में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है. जहां एक ओर दाल ने आमलोगों को राहत दिया वहीं आटा ने थोड़ा निराश किया है. दो-तीन दिन पहले तक बाजार […]
पटना : गेंहू का आवक कम होने से आटा की कीमत में एक से दो रुपये का उछाल आया है. वहीं दाल के दाम में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है. जहां एक ओर दाल ने आमलोगों को राहत दिया वहीं आटा ने थोड़ा निराश किया है. दो-तीन दिन पहले तक बाजार में खुला आटा 22 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह आज 23-24 रुपये प्रति किलो रहा.
इसके अलावा मैदा-सूजी में भी एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दुकानदारों की मानें तो इस बार देश में गेंहू का उत्पादन कुछ कम हुआ है. इस कारण राज्य में बाहर से आने वाले गेंहू का आवक पिछले सप्ताह से कुछ कम हुआ है. इसके अलावा बाढ़ के कारण माल कम आ रहा है. गेंहू मुख्य रूप से दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा तथा मध्य प्रदेश से आता है. ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट के आटे का दाम भी बढ़ सकता है.
राहत की बात यह है कि दाल की कीमत में कमी आयी है. इससे आम लोगों को कुछ राहत मिली है. पिछले सप्ताह अरहर दाल 140 रुपये, मसूर दाल 100 रुपये, मूंग दाल 110 तथा चना दाल 115 रुपये प्रति किलाे बिका था जो आज अरहर दाल 120 रुपये, मसूर दाल 85 रुपये, मूंग दाल 90 रुपये तथा चना दाल 100 रुपये रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement