Advertisement
बाढ़ से बचाव के लिए हाइ डैम बहुत जरूरी: आइइए
पटना : इंडियन इंजीनियर्स एसोसिएशन ( आइइए) ने कहा है कि बिहार में आने वाली बाढ़ का स्थायी समाधान खोजना होगा. बाढ़ से बचाव के लिए हाइ डैम बहुत जरूरी है. एसोसिएशन ने इस तर्क को भी खारिज कर दिया है कि फरक्का बराज के कारण बिहार में बाढ़ आता है और सिल्टेशन हो रहा […]
पटना : इंडियन इंजीनियर्स एसोसिएशन ( आइइए) ने कहा है कि बिहार में आने वाली बाढ़ का स्थायी समाधान खोजना होगा. बाढ़ से बचाव के लिए हाइ डैम बहुत जरूरी है. एसोसिएशन ने इस तर्क को भी खारिज कर दिया है कि फरक्का बराज के कारण बिहार में बाढ़ आता है और सिल्टेशन हो रहा है.
एसोसिएशन का मानना है कि फरक्का बराज से बिहार पर बहुत प्रभाव पड़ता है. एसोसिएशन के सेक्रेटरी जेनरल प्रभु शंकर महाराज, जल विशेषज्ञ डाॅ टी प्रसाद और डीपी सिंह शुक्रवार को अभियंता भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
अभियंताओं ने कहा कि बार-बार बाढ़ से हर प्रभावित होते हैं लेकिन इसका स्थायी समाधान आजतक नहीं खोजा जा सका है. बाढ़ से बचाव के लिए जल प्रबंधन करना होगा लेकिन इसका स्वरूप व्यापक होना चाहिए. यानी पूरे बेसिन में, अभी पार्टी आॅफ बेसिन में काम हो रहा है.
बाढ़ अपने साथ पानी, एनर्जी और सिल्ट तीनों लाती है. इसका सदुपयोग कर बाढ़ के नुकसान को कम किया जा सकता है. बाढ़ प्रबंधन या इसके समाधान में राजनीति नहीं होना चाहिए. राजनीतिक चश्मे से इतर देखने के बाद ही इसका स्थायी समाधान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement