14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राधिकार का विधिक जागरूकता कार्यक्रम

लोहरदगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवासकुमार सिंह, जिला न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार सिंह व जिला न्यायाधीश द्वितीय राजीव कुमार ने संयुक्त रूपसे किया. मौके पर प्रधान जिला एवं […]

लोहरदगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवासकुमार सिंह, जिला न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार सिंह व जिला न्यायाधीश द्वितीय राजीव कुमार ने संयुक्त रूपसे किया.
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह ने मध्यस्थता के महत्व एवं भूमिका पर विस्तार से बताया. झालसा की मनीषा रानी व लक्ष्मेश्वर कुमार गिरी ने मध्यस्थता के आधार पर सुलभ ढंग से केसों को निष्पादित किये जाने के संबंध में बताया.
पक्षकारों को बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकार शिविर लगा कर जागरूकता कार्यक्रम चलाता है. इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. लोग बड़ी संख्या में अपने मामलों का निष्पादन करा रहे हैं. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्राधिकार सचिव चौधरी एहसान मोइज, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी निरूपम कुमार सहित पक्षकार एवं न्यायालयकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें