हंटरगंज : घरेलू विवाद में केदली पंचायत के सतघरवा गांव की सरिता देवी ने दो पुत्री के साथ कुएं में कूद जान दे दी. ग्रामीणों की नजर मृत सरिता व उसकी पुत्री सुमन (चार वर्ष) व नेहा (दो वर्ष) के तैरते शव पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से निकलवाया. वह अनिल यादव की पत्नी थी. उसका पति कोतवाली थाना रांची में गाड़ी चलाता है. घरेलू विवाद के कारण महिला ने गांव से एक किमी दूर धनु गांव स्थित कुएं में छलांग लगायी.
ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे : दूसरी ओर सरिता के मायकेवालों ने पति अनिल यादव पर हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मायके वालों ने बताया कि सरिता का पति कोतवाली थाना रांची में निजी चालक है. वह एक साल से घर नहीं आ रहा है. सास-ससुर, ननद उसे प्रताड़ित करते थे. इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बैठी. लेकिन ससुराल वाले अपनी आदत से बाज नहीं आये. सरिता की शादी आठ वर्ष पूर्व खरौना गांव में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति व ससुराल वाले प्रताड़ित करते आ रहे थे.