10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 रुपये में शहर के लोगों को मिलेगा वाटर कनेक्शन

रांची: राजधानीवासियों को अब 500 रुपये में वाटर कनेक्शन दिया जायेगा. वाटर कनेक्शन के लिए निर्धारित फीस निगम के वाटर बोर्ड में जमा करनी होगी. यह निर्णय शुक्रवार को नगर निगम की विशेष बैठक में लिया गया. मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर अायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि पीएचइडी ने […]

रांची: राजधानीवासियों को अब 500 रुपये में वाटर कनेक्शन दिया जायेगा. वाटर कनेक्शन के लिए निर्धारित फीस निगम के वाटर बोर्ड में जमा करनी होगी. यह निर्णय शुक्रवार को नगर निगम की विशेष बैठक में लिया गया. मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर अायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि पीएचइडी ने मिसिंग पाइप लाइन से घर तक लोगों को वाटर कनेक्शन देने पर हाथ खड़ा कर दिया है. हमारे पास फेज वन में वाटर कनेक्शन के लिए 1300 आवेदन लंबित हैं, इसलिए यह निर्णय लेना पड़ रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि फेज टू में मिसिंग पाइप लाइन से घर तक कनेक्शन देने के लिए 4000 रुपये लिया जायेगा.
कॉरपेट एरिया कम करने या पैसा बढ़ाने का प्रस्ताव : बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राजीव आवास योजना में लाभुकों को हो रही परेशानी पर विचार-विमर्श किया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कारपेट एरिया 317 एवं प्लींथ एरिया 395 है. लाभुक को 2.25 लाख रुपये मिलता है. वहीं राजीव आवास योजना में कारपेट एरिया 273 है एवं प्लींथ एरिया 344 है. जबकि लाभुक को 3.17 लाख रुपये मिलता है. यही कारण है कि लाभुकों को परेशानी हो रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि अगर पार्षदों की अनुमति हो, तो कारपेट एरिया कम करने या राशि बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा सकता है. अंत में इस एजेंडा पर सबकी सहमति बनी.
शौचालय निर्माण के लिए दो से कैंप : अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए दो से 14 सितंबर तक वार्डों में कैंप लगाया जायेगा, जिसमें लोगों को इस योजना से जोड़ा जायेगा. पार्षद ओम प्रकाश ने कहा कि शाैचालय निर्माण में लाभुकों की सूची आनन-फानन में तैयार की गयी है. हमारे वार्ड 30 में करीब 64 लोग जिनको हम नहीं जानते हैं, उन्हें सूची में जोड़ दिया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि जहां अापको गड़बड़ी लगती है, उसे सुधरवा दें.
जेई पर होगी विभागीय कार्रवाई : बूटी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने में देरी करने एवं लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने जेई उपेंद्र सिंह पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को आयोजित निगम की बैठक में उन्होंने कहा कि बूटी प्रखंड में 20 हजार मीटर पाइप बिछाना है, लेकिन अभी तक मात्र 2800 मीटर ही पाइप बिछा है. ऐसे में जेई पर कार्रवाई करने को कहा गया है.
नि:शक्तों की सूची तैयार करें
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि पार्षद अपने वार्ड में नि:शक्तों की सूची तैयार करें, जिनको ट्राइसाइकिल की आवश्यकता है. केंद्रीय मंत्री को भेजे गये पत्र काे स्वीकृत कर लिया गया. वहां से कर्मचारी भी जानकारी लेने आये हैं. सूची तैयार होने से सितंबर के अंत तक कैंप लगा कर ट्राइसाइकिल का वितरण किया जायेगा.
हो-हल्ला के बीच ऑनलाइन साॅफ्टवेयर का एजेंडा पास
नगर निगम में ऑनलाइन मॉनिटरिंग साॅफ्टवेयर की अनुमति पर निगम बोर्ड में जम कर हंगामा हुआ. नगर आयुक्त एवं मेयर ने जैसे ही कहा कि यह एजेंडा पास हो गया, तो पार्षद रोशनी खलखो ने इसका विरोध शुरू किया. पार्षद का कहना था कि निगम के पास पैसा की कमी है और साॅफ्टवेयर के नाम पर 28 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. अपने मन से एजेंडा पर सहमति ली जा रही है. मेयर ने पार्षद को समझाते हुए कहा कि यह जनहित का मामला है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि पैसा छह माह बाद देना है. पार्षद बोर्ड की अगली बैठक में चर्चा पर अड़े हुए थे. हालांकि कई पार्षद एजेंडा को पास करना चाहते थे. हालांकि अंत में हो-हल्ला के बीच यह एजेंडा पास हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें