15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजी मार्ग पर दही-हांडी प्रतियोगिता पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार

रांची. महात्मा गांधी मार्ग के अलबर्ट एक्का चौक पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति की अोर से आयोजित दही-हांडी प्रतियोगिता पर तत्काल रोक लगाने से झारखंड हाइकोर्ट ने इनकार कर दिया है. कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला अाधिकारिक तौर पर कोर्ट के समक्ष आता है, तब वह उस पर विचार करेगा. चीफ जस्टिस वीरेंदर […]

रांची. महात्मा गांधी मार्ग के अलबर्ट एक्का चौक पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति की अोर से आयोजित दही-हांडी प्रतियोगिता पर तत्काल रोक लगाने से झारखंड हाइकोर्ट ने इनकार कर दिया है. कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला अाधिकारिक तौर पर कोर्ट के समक्ष आता है, तब वह उस पर विचार करेगा.

चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में शुक्रवार को अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय ने विशेष मेंशन करते हुए रोक लगाने का आग्रह किया. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि रांची का सबसे व्यस्ततम चाैक अलबर्ट एक्का चौक पर दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

इससे मार्ग जाम हो जायेगा. आमलोगों के साथ-साथ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रुक जायेगा. इस कारण अन्य सड़कें भी जाम हो जायेंगी. अलबर्ट एक्का चाैक पर प्रतियोगिता कराना उचित नहीं है. यहां मुख्यमंत्री सहित काफी संख्या में वीआइपी व आमलोग भी पहुंचेंगे. कम जगह होने के कारण यहां प्रतियोगिता आयोजित करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. इस मुद्दे पर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. उसमें कुछ त्रुटि की वजह से कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं की जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें