19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : पुजारी की निशानदेही पर चेन और झुमका बरामद

गिरफ्तार अतुल नौकरी के नाम पर ठगी मामले में डेढ़ साल जेल में बंद था जमशेदपुर. मानगो पुलिस ने गुरुद्वारा रोड निवासी मालती देवी के घर से चोरी के कुछ जेवर को गिरफ्तार पुजारी अतुल शर्मा की निशानदेही पर मानगो के एक व्यक्ति के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने एक चेन व […]

गिरफ्तार अतुल नौकरी के नाम पर ठगी मामले में डेढ़ साल जेल में बंद था

जमशेदपुर. मानगो पुलिस ने गुरुद्वारा रोड निवासी मालती देवी के घर से चोरी के कुछ जेवर को गिरफ्तार पुजारी अतुल शर्मा की निशानदेही पर मानगो के एक व्यक्ति के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने एक चेन व दो सेट कान का झुमका जब्त किया है. अतुल ने उस व्यक्ति को गिरवी रखकर उससे 30 हजार रुपये लिये थे. अन्य जेवर उसने चाईबासा के एक ज्वेलर के पास गिरवी रखे हैं. पुजारी बार-बार पुलिस को कई का नाम दोहरा कर गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. पुलिस पुजारी को शुक्रवार को जेल भेजेगी.
चाईबासा में अतुल व मदन के खिलाफ मामला दर्ज
चाईबासा कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सदर थाने में महेंद्र रजक व रवि प्रसाद साव ने संयुक्त रूप से अतुल शर्मा व मदन मोहन सिन्हा के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. चाईबासा पुलिस के मुताबिक अतुल शर्मा पहले भी रेल में नौकरी दिलाने के नाम कई लोगों से ठगी कर चुका है. वह डेढ साल तक जेल में था. उसका पोड़ाहाट अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मामला विचाराधीन है. इस मामले में चक्रधरपुर के दस भुक्तभोगियों ने न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया था. अतुल शर्मा उस मामले में जमानत पर है. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर ने जब अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया था, उसके पास से रेलवे की जाली मुहर के अलावा लेटर पैड व अन्य सामान बरामद हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें