जमशेदपुर : झारखंड केसरायकेला खरसांवा जिले के चौका के निकट नरसिंह इस्पात फैक्ट्री में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने के कारण दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना में एक की मौतहोगयी, जबकि 8 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया. अभी भी घायलों की स्थिति गंभीर बनी है. घटना सबसे ऊपर के मंजिल पर घटी
आग इतनी तेज थी कि कई लोग इसमें बुरी तरह झुलस गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त घटी जब फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी कार्बन मोनो डाइऑक्साइड गैस लीक हो गया और आग इलाके में फैल गयी. अब तक प्रबंधन की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है.
डॉक्टर ने भी घायलों को देखकर जानकारी दी कि कार्बन मोनोडाइऑक्साइड के लीक होने से ही घटना घटी है. सरायकेला के एसपी ने भी घायलों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी. डीसी ने एसडीपीओ से बातचीत में फैक्ट्री में काम कर रहे बाकि लोगों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा है.इस घटना में 8 लोग घायल है जबकि एक की मौत हो गयी.
घायलों के नाम
- एम. साई कोला रवि ( 40 )
- संजय पोद्धार (39)
- शिवचरण महतो (40)
- माेहम्मद मुमताज (45)
- बुधराम महतो (35)
- सुचान महतो (35)
- तामस मंडल (30)
- विष्णु महतो (30)