एसडीओ ने किया निरीक्षण
Advertisement
रिसाव से कारण बलिबांध आहर बहा
एसडीओ ने किया निरीक्षण कटकमसांडी : प्रखंड स्थित गदोखर का बलिबांध आहर जल रिसाव होने की वजह से बह गया. रिसाव पूर्व सिंचाई नाला में मिट्टी भर जाने के कारण हुआ. लघु सिंचाई प्रमंडल की ओर से 75 लाख रुपये की लागत से बांध का गहरीकरण व पिचिंग व बोल्डर का काम किया जाना है. […]
कटकमसांडी : प्रखंड स्थित गदोखर का बलिबांध आहर जल रिसाव होने की वजह से बह गया. रिसाव पूर्व सिंचाई नाला में मिट्टी भर जाने के कारण हुआ. लघु सिंचाई प्रमंडल की ओर से 75 लाख रुपये की लागत से बांध का गहरीकरण व पिचिंग व बोल्डर का काम किया जाना है. फिलहाल तालाब का गहरीकरण हुआ है. खालसा कंस्ट्रक्शन की ओर से बांध का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. खेतों में आहर का पानी बह जाने के कारण पानी कम हो गया है.
ग्रामीण बिंगुल कुमार दास व मसोमात बोधनी ने बताया कि तालाब में गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं हुआ है. मिट्टी कम रखे जाने के कारण तालाब का जल रिस कर बहा है. इधर, विभागीय एसडीओ रामचंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता रामरत्न प्रसाद ने आहर का निरीक्षण किया. वहीं पानी के बहाव को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि राशि का आवंटन नहीं होने से कंपनी को राशि का भुगतान नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement