17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की गाड़ियां बेच करोड़पति बन गया खालिद

जमशेदपुर के होटल मालिक खालिद नइम व ट्रक लुटेरे मोहम्मद शाहिद को भेजा गया जेल गया : लूटे गये ट्रक व अन्य गाड़ियों की खरीद-बिक्री करनेवाला जमशेदपुर का खालिद नइम कुछ ही वर्षों में करोड़पति बन बैठा और जमशेदपुर के साकची स्थित आम बगान में होटल ऑल सीजन का मालिक बन गया. विगत 22 अगस्त […]

जमशेदपुर के होटल मालिक खालिद नइम व ट्रक लुटेरे मोहम्मद शाहिद को भेजा गया जेल
गया : लूटे गये ट्रक व अन्य गाड़ियों की खरीद-बिक्री करनेवाला जमशेदपुर का खालिद नइम कुछ ही वर्षों में करोड़पति बन बैठा और जमशेदपुर के साकची स्थित आम बगान में होटल ऑल सीजन का मालिक बन गया. विगत 22 अगस्त की रात अतरी के गेहलौर से लूटे गये ट्रक को भी खालिद ने ही खरीदा था, जिसे पुलिस ने जमशेदपुर से बरामद करने के बाद ट्रक लूटनेवाले मोहम्मद शाहिद व होटल मालिक खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार को एएसपी बलिराम चौधरी व नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर ने गिरफ्तार किये गये खालिद व शाहिद को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए बताया कि 22 अगस्त की रात में गेहलौर के पास सात लुटेरों ने एक ट्रक को रोका व उसे अगवा कर झारखंड की ओर भागने लगा. इस बीच लुटेरों ने ट्रक के ड्राइवर व खलासी का हाथ-पैर बांध कर अतरी के रिवला बाजार के पास ट्रक से बाहर फेंक दिया. सुबह में जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में महकार, अतरी व खिजरसराय थाने की पुलिस की एक टीम बनायी गयी और झारखंड के जमशेदपुर की ओर ट्रक का पीछा किया गया.
पुलिस ने जमशेदपुर में इसका पता लगा लिया कि ट्रक को अगवा करने के बाद उसके नंबर प्लेट व अन्य तरह के बदलाव कहां किये जाते हैं. इसके बाद पुलिस ने पहले लुटेरों के सरगना मोहम्मद शाहिद को पकड़ लिया. ट्रक लूट की घटना के वक्त लुटेरे एक बोलेरो पर सवार थे और कुछ लुटेरे ट्रक लेकर व अन्य लुटेरे बोलेरो से जमशेदपुर पहुंचे थे. पुलिस ने शाहिद की निशानदेही पर होटल व्यवसायी खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके गोदाम पर छापेमारी कर लूटे गये ट्रक व लूट की घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी बरामद कर लिया. गोदाम से पुलिस ने ट्रक काटने की मशीन व गाड़ियों को पेंट करनेवाले सामान के साथ ही ड्राइवर से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया.
पूछताछ में पता चला कि लूट की गाड़ियों के इंजन व चेसिस नंबर बदलने का काम कोलकाता का एक अपराधी किया करता था. इसके बाद नये रूप रंग में बदल दिये गये ट्रकों को फर्जी कागजात के सहारे असम व अन्य राज्यों में नौ से 10 लाख में बेच दिया जाता था, जबकि ट्रक लुटने के बदले में खालिद द्वारा लुटेरों को ढ़ाई-तीन लाख रुपये प्रति ट्रक दिये जाते थे. ट्रक लुटेरों को हथियार वगैरह खालिद नइम ही मुहैया कराता था.
एएसपी ने बताया कि ट्रक लुटेरा मोहम्मद शाहिद डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी का रहने वाला है व गया जिले के कई कांडों में भी वह वांछित था. साथ ही, शाहिद पर डोभी क्षेत्र में एक घर को डायनामाइट लगा कर ध्वस्त करने का भी आरोप है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद शाहिद पर महकार व अतरी थाने में मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें