7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सौ महिलाओं को मिली नयी साड़ियां, भोजन

साहित्यकार महाश्वेता देवी की स्मरण सभा में मंत्री ने सुनाये संस्मरण पिछड़ों व दलितों के अधिकार के लिए अनवरत किया था आंदोलन सिंगुर के भूमि आंदोलन में ममता बनर्जी को मिला था सक्रिय समर्थन आसनसोल : चांदमारी स्थित बालबोधन स्कूल (एचएस) के निकटवर्ती मैदान में गुरुवार को साहित्यकार महाश्वेता देवी की स्मरण सभा आयोजित की […]

साहित्यकार महाश्वेता देवी की स्मरण सभा में मंत्री ने सुनाये संस्मरण
पिछड़ों व दलितों के अधिकार के लिए अनवरत किया था आंदोलन
सिंगुर के भूमि आंदोलन में ममता बनर्जी को मिला था सक्रिय समर्थन
आसनसोल : चांदमारी स्थित बालबोधन स्कूल (एचएस) के निकटवर्ती मैदान में गुरुवार को साहित्यकार महाश्वेता देवी की स्मरण सभा आयोजित की गयी. इसमें जरूरतमंदों के बीच नये वस्त्रों का वितरण किया गया. समारोह में मौजूद श्रम एवं विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने उनकी साहित्यिक रचनाओं और संघर्षमय जीवन की जानका री दी.
उनके स्मरण में एक मिनट का मौन रखा गया.मंत्री श्री घटक ने बताया कि भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदम श्री और पदम भूषण से सम्मानित रचनाकार महाश्वेता देवी की लिखी हुई बहुत सी रचनाएं देश विदेशों में विभिन्न आयोजनों में सम्मानित की गयी हैं. उनकी रचनाओं रूदाली, संघर्ष, हजार चौरासी की मां पर फिल्में भी बनी हैं जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है. उनकी रचनाओं में देश और समाज के गरीब तबके के हक और अधिकार, पिछड़े वर्ग की समस्याओं का ज्वलंत विवरण मिलता है. वे पश्चिम बंगाल, बिहार और छत्तिसगढ़ के आदिवासी समुदाय के अधिकार और सशक्तिकरण के लिए लंबे समय तक काम किया था. वे ममता बनर्जी को अपनी बेटी के समान मानती थी और सिंगुर के जन आंदोलन में उन्होंने सुश्री बनर्जी का पूरा साथ दिया था.
अपने अंतिम क्षणों में जब वे अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, वे उनसे मिलने गये थे. उन्होंने उनके हाथों को पकड़ कर काफी देर तक निहारा था. वे जब तक जीवित रहीं, प्रत्येक 21 जुलाई को तृणमूल की शहीद दिवस रैली में शामिल होती रही. श्री घटक ने बताया बंगलादेश में कवि काजी नजरूल के सम्मान में वहां की सरकार ने तोपों की सलामी दी थी, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने महाश्वेता देवी के सम्मान में तोपों की सलामी दी थी. उन्हीं के स्मरण में पांच सौ जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी गयी. उनके भोजन की व्यवस्था की गयी है.
अवसर पर महाश्वेता देवी की मेडिकल टीम में शामिल रहे डॉ मल्लिकानाथ मुखर्जी, डॉ किन्नार अली, देवाशिष मुखर्जी, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, आसनसोल जिला तृणमूल नॉर्थ ब्लॉक टू)के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, पार्षद नूर रफत परवीन, अमर लाहिडी आदि मौजूद थे.
विधान स्मृति शिक्षा निकेतन के छात्र सम्मानित
आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत डामरा स्थित विधान स्मृति शिक्षा निकेतनविद्यालय में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. क्विज का आयोजन हुआ. विजयी छात्र पुरस्कृत किये गये.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक परेश नाथ गांधी ने कहा कि अपना संस्कार कभी ना भूलें. संस्कार भूलकर विद्यार्थी अपने पथ से भटक सकते हैं. क्विज के सफल प्रतियोगियों को पत्रकार संजय सिन्हा ने प्रमाण पत्न एवं मेडल देकर सम्मानित किया. क्विज प्रतियोगियों को ग्रुप में बांट कर आयोजित हुआ. आयोजन में संचित मंडल तथा कुशल प्रमाणिक आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें