11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंधों में हुई थी हत्या

सफलता. मैथन एरिया पांच के पिंटू राय हत्याकांड का खुलासा मैथन आेपी क्षेत्र के एरिया पांच निवासी धीरज कुमार राय उर्फ पिंटू राय की हत्या का खुलासा हो गया है. उसकी हत्या अवैध संबंधों में की गयी थी. पिंटू के कई युवतियों से अवैध संबंध थे. धनबाद : हत्याकांड के मुख्य आरोपी की बीवी से […]

सफलता. मैथन एरिया पांच के पिंटू राय हत्याकांड का खुलासा

मैथन आेपी क्षेत्र के एरिया पांच निवासी धीरज कुमार राय उर्फ पिंटू राय की हत्या का खुलासा हो गया है. उसकी हत्या अवैध संबंधों में की गयी थी. पिंटू के कई युवतियों से अवैध संबंध थे.
धनबाद : हत्याकांड के मुख्य आरोपी की बीवी से भी उसके संबंध थे. उसने खुन्नस में पिंटू को मौत के घाट उतारने की योजना बनायी. ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हत्याकांड पर से परदा हटाया. 23 जून की रात 10 बजे तीन बाइक सवार लोगों ने धीरज को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी थी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची मैथन पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद की थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अशोक गोस्वामी तथा अजय बाउरी को गिरफ्तार किया है.
ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा : धीरज की हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थीं. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि मृतक के अवैध संबंध कई औरतों व लड़कियों से थे. अशोक व अजय ऐसे दो लोग हैं, जिनकी बीवी व बहन से धीरज के अवैध संबंध थे. वर्ष 2013 में अशोक ने अपनी बीवी के साथ धीरज को अापत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था. उसने धीरज राय के खिलाफ मैथन ओपी में मामला दर्ज कराया था. बावजूद उसकी कारगुजारियां कम नहीं हो रही थीं. अजय भी इस बात को लेकर परेशान था. जब अशोक व अजय साथ बैठे तो अपनी-अपनी परेशानियां साझा कीं.
दोनों की समस्या एक ही थी. इन दोनों ने धीरज को सबक सिखाने की ठान ली. पहले उसे डराया-धमकाया. इस पर भी वह नहीं माना. तब दोनों ने धीरज को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. एक शूटर की व्यवस्था की और धीरज राय को मौत के घाट उतार डाला.
हिरासत में दो किशोरों ने उगला राज, दो गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.
नाबालिग को बनाया सरकारी गवाह
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में दो दिन पूर्व दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा. उनसे सख्ती से पूछताछ हुई तो हत्या में अशोक गोस्वामी व अजय बाउरी का नाम आया. पुलिस ने दोनों को सरकारी गवाह बनाने की बात कह सारा राज उगलवा लिया. बुधवार को अशोक गोस्वामी व अजय बाउरी को गिरफ्तार किया गया. पहले तो दोनों पुलिस को इधर-उधर घुमाते रहे, बाद में अपना अपराध कबूल लिया. इनकी निशानदेही पर पुलिस गोली मारने वाले शूटर की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें