Advertisement
नौवीं का रिजल्ट मिला नहीं, कैसे करेंगे आवेदन
छात्रवृत्ति पर संकट. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन में नौवीं के अंकों की देनी होती है जानकारी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल नहीं होने पर स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायेगी. पटना : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन करना है, लेकिन नौवीं का रिजल्ट नहीं है. अब आवेदन कैसे करें. […]
छात्रवृत्ति पर संकट. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन में नौवीं के अंकों की देनी होती है जानकारी
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल नहीं होने पर स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायेगी.
पटना : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन करना है, लेकिन नौवीं का रिजल्ट नहीं है. अब आवेदन कैसे करें. इस परीक्षा के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो 2017 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. आवेदन भरने के लिए छात्रों को नौवीं के अंकों की सारी जानकारी देनी होती है, लेकिन छात्रों के पास नौवीं का अंक पत्र ही नहीं है. ऐसे में काफी संख्या में छात्र डीइओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन डीइओ ऑफिस कुछ नहीं कर सकता है, क्योंंकि 9वीं की परीक्षा होती है तभी तो अंकों की सूची डीइओ ऑफिस में उपलब्ध होता. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन देश में भी एनसीइआरटी द्वारा किया जाता है. राज्य स्तर पर यह परीक्षा एससीइआरटी द्वारा लिया जाता है.
29 अगस्त को है आवेदन की अंतिम तिथि : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर, 2016 को किया जाना है, लेकिन इसके अावेदन की तिथि 29 अगस्त तक ही है. बिहार बोर्ड के छात्रों के पास केवल तीन दिन रह गया है. इस बीच अगर आवेदन नहीं होगा तो छात्रों को दुबारा मौका नहीं मिल पायेगा.
नहीं ली गयी 9वीं की फाइनल परीक्षा : इस बार 9वीं का फाइनल एग्जाम अधिकतर स्कूलों में नहीं लिया गया. प्रदेश भर के केवल राजकीय विद्यालयों में ही 9वीं का फाइनल एग्जाम लिया गया. बाकी राजकीयकृत, प्रोजेक्ट विद्यालयों में बिना परीक्षा लिये छात्रों को 9वीं से 10वीं में प्रोमोट कर दिया गया. इससे 9वीं का रिजल्ट छात्रों को नहीं मिल पाया.
500 रुपये हर माह मिलती है छात्रवृत्ति : इस परीक्षा में सफल छात्रों को 11वीं से आगे की पढ़ाई के लिए हर महीने पांच सौ रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर मिलता है. हाल में इसमें संशोधन किया गया है. जिसके अनुसार विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में पीएचडी लेवल पर छात्रवृत्ति दिया जाता है. इस परीक्षा से छात्र की मानसिक और शैक्षिक योग्यता की परख की जाती है. ऐसे में परीक्षा नहीं देने से उन्हें छात्रवृत्ति ही नहीं मिलेगी.
ऐसे में छात्र नहीं दे पायेंगे परीक्षा
छात्र और अभिभावक आवेदन भरने को लेकर परेशान हैं. आवेदन में एक कॉलम में नौवीं में मिले कुल अंक को भरना है. लेकिन, नौवीं का अंक नहीं मिलने के कारण छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. नौवीं की परीक्षा होती, तभी तो अंक मिलता. ऐसे में छात्र इस परीक्षा से महरूम रह जायेंगे.
डॉ अशोक कुमार, डीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement