19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल को सफल बनाने की अपील

बेगूसराय : केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल किया जायेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य एमडीएम कर्मी संघ ने बाघा मिडिल स्कूल में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता अर्जुन साह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए एआइयूटीयूसी के जिला प्रभारी धर्मेंन्द्र कुमार ने कहा की […]

बेगूसराय : केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल किया जायेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य एमडीएम कर्मी संघ ने बाघा मिडिल स्कूल में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता अर्जुन साह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए एआइयूटीयूसी के जिला प्रभारी धर्मेंन्द्र कुमार ने कहा की संगठित और असंगठित क्षेत्र के लाखों मजदूर दो सितंबर को हड़ताल पर जा रहे हैं.

देश के मजदूर सरकार से मांग करते हैं की देशव्यापी सूचक मूल्य के साथ न्यूनतम मजदूरी की नीति शामिल की जाये, आंगनबाड़ी,आशा और मध्याह्न भोजन कर्मियों की क्या स्थिति है इन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार मजदूर ही नहीं मानते हैं. न्यूनतम मजदूरी लागू नहीं होने एवं एमडीएम कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं देने के विरोध में दो सितंबर को जिले के सभी एमडीएम कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे.

केंद्र और राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों खिलाफ सड़क जाम करेंगे. बैठक में आशा देवी, राजो देवी, रेणु देवी,विमला देवी सहित अन्य ने संबोधित किया.
महुआ शराब बनाते दो धराये :बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले में शराबबंदी को लागू करने में पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. वे लगातार मुहिम चलाने का टास्क दे रहे हैं. बुधवार की देर रात लाखो क्षेत्र के राजा डुमरी में महुआ शराब बनाते दो लोगों को पुलिस धर दबोचा.
ज्ञात हो कि उक्त गांव के रामसागर चौधरी एवं नाथो चौधरी महुआ शराब बनाने का काम करता था. इसकी भनक पुलिस को लगते ही ओपी अध्यक्ष बीरबल कुमार राय, अनि बालमुकुंद राय ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर 35 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 326/16 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. छापेमारी दल का नेतृत्व मुफस्सिल इंस्पेक्टर मो इरशाद आलम कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें