मिहिजाम : बिजली विभाग में घूसखोरी और उपभोक्ता को मामले में फंसाने की धमकी को लेकर रांची से दो सदस्यीय टीम ने मिहिजाम पहुंचकर शिकायतकर्ता से पूछताछ की. मिहिजाम के रेलपार निवासी शशि प्रसाद ठाकुर के प्रकरण मामले में रांची से दो सदस्यीय टीम ने झारखंड राज्य में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु तथा उमेश प्रसाद सिंह ने शिकायतकर्ता एवं गवाहों से पूछताछ कर रांची लौट गयी. पीड़ित शशि प्रसाद के द्वारा इसकी गुहार झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रांची के प्रबंधक निदेशक से की गई थी.
निदेशक ने मामले को लेकर दो सदस्यीय टीम को भौतिक जांच के लिए मिहिजाम विद्युत कार्यालय भेजा था. जांच टीम में रांची के अधीक्षण अभियंता सुधांशु तथा उमेश प्रसाद ने मिहिजाम विद्युत कार्यालय पहुंच कर शिकायतकर्ता एवं गवाहों से पूछताछ की. जांच टीम ने शिकायतकर्ता शशि प्रसाद एवं सामाजिक कार्यकर्ता आरती सिन्हा तथा आरोपी कनीय अभिंयता सीताराम चैतंबा का बयान दर्ज कर अपने साथ ले गयी. जांच टीम की जांच से विद्युत विभाग में खलबली मच गयी है. जांच टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार किया. कहा कि इसकी रिपोर्ट निगम के प्रबंधक निदेशक राहुल पुरवार को सौंपा जायेगा.