24 अगस्त को जिला टास्क फोर्स की टीम ने जामताड़ा एवं नाला का दौरा कर कई जगह छापेमारी की.
Advertisement
जिला टास्क फोर्स टीम की जांच से क्षेत्र में हड़कंप
24 अगस्त को जिला टास्क फोर्स की टीम ने जामताड़ा एवं नाला का दौरा कर कई जगह छापेमारी की. जामताड़ा : जिला टास्क फोर्स की टीम की जांच से क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. 24 अगस्त को जिला टास्क फोर्स की टीम ने जामताड़ा एवं नाला का दौरा कर […]
जामताड़ा : जिला टास्क फोर्स की टीम की जांच से क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. 24 अगस्त को जिला टास्क फोर्स की टीम ने जामताड़ा एवं नाला का दौरा कर कई जगह छापेमारी की. छापेमारी में जामताड़ा सतसाल के पास ओवरलोडिंग के चार ट्रक पकड़े गये, जिसे ओवरलोडिंग के कारण डीटीओ ने सीजर काटा. वहीं टीम नाला के पलास्थली एवं सारसकुंडा पहुंची. पलास्थली में अवैध कोयले के लिए बनाया गया कूप भी मिला. कूप के पास कुछ लोग कोयले उत्खनन के लिए मंडराते देखे गये, जो टीम को देखते ही भाग गये.
वहीं सारसकुंडा में कोल डस्ट फैक्ट्री में टीम पहुंची तो फैक्ट्री बंद मिली. डीटीओ महेंद्र माजी ने कहा कि पकड़े गये चार ट्रक पर ओवरलोडिंग था, जिसे सीजर काट दिया गया है. जुर्माना नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि नाला के पलास्थली में अवैध कोयले के उत्खनन के लिए बनाये गये गड्ढों को भरने के लिए बंगाल के इसीएल को लिखा जायेगा. वहीं सारसकुंडा के कोल डस्ट फेक्टरी के कागजातों की जांच के लिए नाला थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. टीम में डीएसपी पूज्य प्रकाश, जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement