खरसावां : राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने खरसावां के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया. टीम ने जब कक्षा छह की छात्राओं को ब्लैक बोर्ड पर इंग्लिश लिखने को कहा, तो सिर्फ एक ही छात्रा सही स्पेलिंग लिख पायी. कक्षा आठ की छात्राओं से भी कई सवाल किये गये,
जिनका वे सही उत्तर नहीं दे पायीं. टीम के सदस्यों ने शिक्षिकाओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर असंतोष जताया. डॉ मनोज ने सभी कक्षाओं में पंखा व सभी खिड़कियों में मच्छरों से बचाव के लिए नेट लगाने का निर्देश दिया.