12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोन्सैंटो ने भारत में नए जीएम कपास बीज पेश करने की योजना से कदम पीछे खींचा

नयी दिल्ली : अमेरिका की प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मोन्सैंटो ने आज कहा कि उसने नियामकीय अनिश्चितताओं के कारण भारत में अगली पीढ़ी के आनुवंशिक रूप से परिवर्द्धित (जीएम) कपास के बीज पेश करने के लिए मंजूरी संबंधी आवेदन वापस ले लिए हैं. ‘बोलगार्ड-2 राउंडअप रेडी फ्लेक्स टेक्नोलाॅजी’ की वाणिज्यिक खेती के लिए पर्यावरण संबंधी […]

नयी दिल्ली : अमेरिका की प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मोन्सैंटो ने आज कहा कि उसने नियामकीय अनिश्चितताओं के कारण भारत में अगली पीढ़ी के आनुवंशिक रूप से परिवर्द्धित (जीएम) कपास के बीज पेश करने के लिए मंजूरी संबंधी आवेदन वापस ले लिए हैं.

‘बोलगार्ड-2 राउंडअप रेडी फ्लेक्स टेक्नोलाॅजी’ की वाणिज्यिक खेती के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी के लिए किया गया आवेदन छह जुलाई को वापस ले लिया गया.

मोन्सैंटो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘कारोबारी और नियामकीय माहौल के संबंध में अनिश्चितता के कारण भारत में इसे पेश किए जाने का फैसला स्थगित कर दिया गया है.’ इसमें कहा गया कि इस फैसले का भारत में फिलहाल बिक रहे कपास बीजों पर कोई असर नहीं होगा.

कंपनी ने मार्च में कहा था कि सरकार ने यदि बीटी कपास के लाइसेंस शुल्क में कोई बड़ी कटौती की तो वह भारत में अपने कारोबार की स्थिति पर फिर से सोच विचार करेगी और नयी प्रौद्योगिकी लाने का काम रोक देगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें