श्रीनगर : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकातकी. उन दोनों ने इस दौरान राज्य में जारी सुरक्षा संबंधी हालात पर चर्चा की. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस कर हालात को सामान्य बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने जहां कश्मीर को पैलेट गन का विकल्प देने, राज्य की समस्याओं के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने, कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने व कश्मीरियत, जम्हूरियत व इंसानियत के दायरे में वार्ता के दरवाजे खुले होने जैसी बड़ी घोषणाएं की, वहीं मीडिया के एक सवाल के जवाब में ठोस शब्दों में कहा कि स्थिति को लेकर हमारी समझ पर सवाल नहीं खड़ा करें, हम समाधान खोजने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उनका यह बयान इस मायने में अहम है कि नरेंद्र मोदी की एनडीए – 2 सरकार को बारबार इस समस्या के समाधान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए – 1 सरकार का संदर्भ दिया जाता है और उनके फार्मूले कश्मीरियत, इंसानियत व जम्हूरियत के रास्ते समस्या का समाधान करने की बात कही जाती है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह दोनों कश्मीरियत, इंसानियत व जम्हूरियत के आधार पर ही कश्मीर संकट का हल निकालने की बात कह रहे हैं.
गृहमंत्री ने कहा कि बच्चे तो बच्चे हैं, अगर वे अपने हाथोंमें पत्थर उठाते हैं तो उन्हें समझाया जाना चाहिए. राजनाथ ने सभी कश्मीरियों से घाटी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने की अपील की.गृहमंत्रीसिंह के अनुसार, वह चाहते हैं कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर आए. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से इसके बारे में प्रबंध करने के लिए कहा गया है. सुरक्षा बलों को अधिकतम संयम बरतने को कहा गया है. रबड़ की गोलियों की जगह जल्द ही दूसरा विकल्प मुहैया कराया जाएगा. मीडिया के एक सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि स्थिति को लेकर हमारी समझ पर सवाल नहीं करें. हम समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं.
राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने यहां के सुरक्षा हालात का जायजा लिया. राज्य में आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था.
दिन की शुरुआत में गृहमंत्री ने नागरिक समाज के लोगों से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने उन्हें राज्य के हालात से अवगत करवाया था. इन लोगों ने सिंह को यह भी बताया कि प्रदर्शनों और कर्फ्यू के कारण आम नागरिक को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
महीनेभर के भीतर सिंह का राज्य में यह दूसरा दौरा है. गृहमंत्री का घाटी का दौरा दरअसल अशांति शुरू होने के बाद से कर्फ्यू और पाबंदियों के बीच झूल रही घाटी में हालात को सामान्य करने का केंद्र सरकार का प्रयास है.
श्रीनगर रवाना होने से पहले सिंह ने कहा था, ‘‘मैं नागरिक समाज समूहों, राजनीतिक पार्टियों और अन्य पक्षकारों से बातचीत करूंगा, जो लोग कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत में यकीन रखते हैं, उनका स्वागत है.’