जामताड़ा : जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर की अध्यक्षता में सभी राज्य साधनसेवी सह प्रखंड साधन सेवियों की बैठक सर्व शिक्षा सभागार में हुई. इस बैठक में दल के प्रमुख सदस्यों के साथ परिवर्तन दल के कार्यप्रणाली, उत्प्रेरण से संबंधित विषयों पर रणनीति तैयार की गयी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्य पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 30 अगस्त 2016 को एक कार्यशाला आयोजित होगी.
इस कार्यशाला में सभी प्रखंडों के परिवर्तन दल के सदस्य भाग लेंगे. वे अपने प्रखंडों के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाने के लिए अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन करेंगे. शैक्षणिक माहौल में परिवर्तन के लिए दल के लोग विद्यालयों में जाकर वहां मौजूद संसाधनों के सहारे बेहतर कार्य करने को प्रेरित करेंगे एवं उसका फीडबैक लेकर राज्य को भेजेंगे. आवश्यकता को देखते हुए संसाधन मुहैया कराने की सिफारिश भी करेंगे. शिक्षा सचिव के निर्देश में जामताड़ा जिला में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा करने के लिए विभाग कृतसंकल्प है.
इसके लिए आवश्यक तैयारी के साथ योजना बनाया गया और उसे क्रियान्वयन किया जायेगा. बैठक में बाल्मिकी कुमार, एसएम इमाम, हरिप्रसाद राम उपस्थित थे.