19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में महिला की मौत, छह घंटे सड़क जाम

सड़क दुर्घटना. गोड्डा-भागलुपर मार्ग पर ट्रक ने साइकिल सवार को मारा धक्का माहिला का शव दो टुकड़ों में बंटा महिला का पुत्र भी घायल, अस्पताल में भरती वाहनों की लग गयी लंबी कतार मृतका थी पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सोडीहा पंचायत के परासी गांव की रहने वाली मां का इलाज कराने मदेश्वरी परैया ले जा […]

सड़क दुर्घटना. गोड्डा-भागलुपर मार्ग पर ट्रक ने साइकिल सवार को मारा धक्का

माहिला का शव दो टुकड़ों में बंटा
महिला का पुत्र भी घायल, अस्पताल में भरती
वाहनों की लग गयी लंबी कतार
मृतका थी पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सोडीहा पंचायत के परासी गांव की रहने वाली
मां का इलाज कराने मदेश्वरी परैया ले जा रहा था बिहार का पंजवारा
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड्डा- भागलपुर मुख्य मार्ग पर भरती कित्ता मोड़ के पास ट्रक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. इस घट ना में साइकिल में सवार पोड़ैयाहहट थाना क्षेत्र के पारसी गांव की 45 वर्षीय मंजरी देवी की मौत हो गयी. वहीं उसका पुत्र मदेश्वरी परैया (24) घायल हो गया.
उसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. यह घटना बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास हुई है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने छह घंटे तक गोड्डा- भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सोडीहा पंचायत के परासी गांव के मदेश्वरी परैया अपनी बीमार मां पंजरी देवी को इलाज कराने के लिए बिहार के पंजवारा जा रहा था
. दोनों साइकिल से जा रहे थे.
इसी दौरान भरती कित्ता मोड़ के पास बालू लेकर पूर्णिया की ओर जा रहे ट्रक संख्या बीआर 11 एस 8611 ने साइकिल को धक्का मार दिया. इस घटना में मंजरी की मौत मौके पर ही हो गयी. धक्का इतना जबदस्त था कि शव दो टुकड़े में बंट गया. वहीं मदेश्वरी भी घायल हाे गया. उसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं मदेश्वरी को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर चालक ट्रक को खटनई चौक के पास पार्किंग कर भाग गया.
सड़क पर शव रख जाम करते लोग, रोते बिलखते मृतका के पुत्र व परिजन व जाम कर मुआवजा की मांग करते ग्रामीण. फोटो । प्रभात खबर
शव को सड़क पर रख किया जाम
सड़क हादसा में महिला की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गया. आस पास के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचकर शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को अविलंब पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. स्थानीय पंचायात प्रतिनिधियों की पहल के बाद पोड़ैयाहाट सीओ ने तत्काल 20 हजार रुपये कर मुआवजा दिया. इसके बाद शाम 5:30 बजे सड़क जाम हटा लिया गया. लगभग छळ घंटे का जाम लगा रहा.
थाना प्रभारी पांच घंटे तक डटे रहे
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं गोड्डा सीओ दिवाकर प्रसाद ने भी लोगों को देर तक समझाया. जिप सदस्य घनश्याम यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि पंकज यादव ,समाजसेवी शेखर मंडल आदि ने भी लोगों को समझाया. इसके बाद जाम हटा. इस मामले को लेकर ट्रक के आॅनर पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात थाना प्रभारी राजेश कुमार कही.
आज भी नहीं है डाॅक्टर, बिहार में इलाज के चक्कर में गयी जान
महिला मंजरी देवी की मौत ने कई अहम सवाल चिकित्सा विभाग के सामने खड़े कर दिये है. परासी, सोडीहा से करीब 15 किमी चलकर बिहार के पंजवारा के लिए मदेश्वरी परैसा अपनी मां को इलाज के लिये ले जा रहा था. सोडीहा व आस पास मोतिया अस्पताल में डाॅक्टर की पदस्थापन नहीं रहने से झारखंड के मरीज को बिहार जाना पड़ा. बता दें पिछले माह सीएस डाॅ प्रवीण राम ने सोडीहा उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान आदर्श केंद्र बनाने की बात कही थी.
मंजरी देवी को इलाज के लिए ले जा रहा था पुत्र
सड़क हादसा की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मृतका के परिजन पहुंचे. घटना स्थल रोने चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी. वहीं शव को देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. मृतका का पति शंकर परैया, छोटा पुत्र बटन परैया घटना के समय खेत में काम कर रहा था. घटना पर पहुंचने के बाद दोनों बेहोश हो गया. इनलोगों ने बताया कि मंजरी देवी कई दिनों से बीमार थी. तबीयत खराब रहने की वजह से साइकिल से लेकर पुत्र मदेश्वरी परेया पंजवारा लेकर जा रहा था. इसी दौरान उसकी सड़क हादसे में मौत हो गयी.
बच्चों को इतिहास भी जानना जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें