9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप को देना होगा जुर्माना

निर्देश . दुकानदार ग्राहकों को नहीं दें प्लास्टिक बैग में सामान, नहीं तो पर्यावरण मंत्रालय व वन मंत्रालय भारत सरकार का पत्र मिलते ही नगर परिषद आदेश का अनुपालन करने को लेकर सख्त हो गयी है. अररिया : प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सेल्स 2016 के कंडिका छह के अनुसार नगर निकाय क्षेत्र में 50 माइक्रोन से […]

निर्देश . दुकानदार ग्राहकों को नहीं दें प्लास्टिक बैग में सामान, नहीं तो

पर्यावरण मंत्रालय व वन मंत्रालय भारत सरकार का पत्र मिलते ही नगर परिषद आदेश का अनुपालन करने को लेकर सख्त हो गयी है.
अररिया : प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सेल्स 2016 के कंडिका छह के अनुसार नगर निकाय क्षेत्र में 50 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक का उत्पादन, संग्रहण, वितरण व भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश सभी नगर निकायों को दिया गया है. प्लास्टिक को पर्यावरण के लिए दूषित माने जाने को लेकर पर्यावरण मंत्रालय व वन मंत्रालय भारत सरकार इस मामले को लेकर सख्त है. जानकारी अनुसार दिये गये पत्र में पर्यावरण विभाग द्वारा इस मामले में नगर परिषद द्वारा किये जा रहे उपायों पर प्रत्येक तीन माह पर प्रतिवेदन भेजे जाने की बात कही गयी है.
नप ने किया आदेश का अनुपालन
नगर विकास विभाग द्वारा जारी किये आदेश का अनुपालन करने को लेकर 22 अगस्त को संपन्न हुए नप बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव संख्या दो लेकर नप क्षेत्र में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर एक सितंबर से ही प्रतिबंध लगाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है
. नप बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में एक सप्ताह का समय देते हुए प्लास्टिक के उत्पादन, भंडारण व वितरण पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह होर्डिंग व बैनर लगाते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि एक सितबंर से प्लास्टिक पदार्थ का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाये जाने का भी प्रस्ताव लिया गया है.
प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल नप करेगा निर्माण कार्य में
नप बोर्ड ने शहर में फैले प्लास्टिक वेस्ट को चुन कर बेचने वालों के लिए जहां पांच रुपये प्रति किलोग्राम का शुल्क निर्धारित किया है. वहीं प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग निर्माण कार्य के प्लींथ में करने का भी निर्णय लिया है. इसके लिए प्लास्टिक के वेस्ट को कबाड़ी या अन्य चुनने वालों से खरीद कर नप उसका स्टॉक करेगा व समय पर अपने निर्माण कार्यों में इसका इस्तेमाल कर शहर को पूर्ण रुपेण प्लास्टिक कचरा से होने वाले नुकसान से मुक्त करायेगा.
स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार : इधर नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है. प्लास्टिक पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी नुकसानदेह है. इसलिए शहर को स्वस्थ रखने के लिए नप वासियों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा लिये गये निर्णय के अनुपालन में नगरवासी नप का सहयोग करें.
पर्यावरण मंत्रालय के निर्देश पर नप क्षेत्र में एक सितंबर से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगाया
गया प्रतिबंध
शहर में फैले प्लास्टिक वेस्ट को निर्धारित शुल्क पर नप करेगा खरीद
प्लास्टिक वेस्ट को निर्माण के प्लींथ में खपायेगा नगर परिषद : कार्यपालक पदाधिकारी
मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल : अररिया आरएस. आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों का गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. घायलों में कामत निवासी मो मसरूल, खरैया बस्ती निवासी मो फारूक, रूपैली निवासी मो कलानुर, बैरगाछी निवासी मो ऐहताम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें