प्राचार्य ने की नव नामांकित छात्रों के अभिभावकों संग बैठक
Advertisement
छात्रों के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा
प्राचार्य ने की नव नामांकित छात्रों के अभिभावकों संग बैठक महेशपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर में बुधवार को प्राचार्य टीएन शर्मा ने कक्षा 6 के नव नामांकित छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से छात्रों के लिए छात्रावास में रखने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. प्राचार्य श्री शर्मा […]
महेशपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर में बुधवार को प्राचार्य टीएन शर्मा ने कक्षा 6 के नव नामांकित छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से छात्रों के लिए छात्रावास में रखने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिसर में छात्रों के लिए जो भवन अंडर कंस्ट्रक्शन है, निर्माण कंपनी द्वारा पूरा करके नहीं दिया गया है.
जिस कारण अभी तक कक्षा 6 के छात्रों को विद्यालय में रखा नहीं जा सका है और न ही कक्षा प्रारंभ की जा सकी है. छात्रों को रखने की वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर अभिभावकों के साथ तत्काल विचार-विमर्श करने हेतु बैठक बुलायी गयी है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुराने छात्रावास में घर से बेड व फोल्डिंग खाट लेकर छात्र आये. इस व्यवस्था के तहत तत्काल बच्चों को रखा जा सकता है. कहा कि अगर इस व्यवस्था पर अभिभावकों की सहमति बनती है तो 2 सितंबर से कक्षा प्रारंभ होने की संभावना बन सकती है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement