23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

विरोध. मंगलवार को करंट से बालक की मौत पर आक्रोशित हुए लोग अनुमंडल अंतर्गत पुरानी बाजार के निकट मंगलवार शाम बिजली करंट से हुए एक बच्चे की मौत के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार सुबह लगभग चार घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर से सटे विभिन्न मार्गों को जाम किया एवं टायर जला प्रशासन के खिलाफ […]

विरोध. मंगलवार को करंट से बालक की मौत पर आक्रोशित हुए लोग

अनुमंडल अंतर्गत पुरानी बाजार के निकट मंगलवार शाम बिजली करंट से हुए एक बच्चे की मौत के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार सुबह लगभग चार घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर से सटे विभिन्न मार्गों को जाम किया एवं टायर जला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
सिमरी : करंट से बालक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ स्थानीय नेताओं ने भी रोड जाम में भाग लिया और परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की. वही रोड जाम रहने से सड़कों पर घंटों भर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही.
सुबह 7 से 11 बजे तक लगा रहा जाम: मंगलवार शाम पुरानी बाजार अंतर्गत चकला रोड मे खेलने के क्रममें 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पुरानी बाजार निवासी रमेश चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार की मौत हो जाने से आक्रोशित लोगों ने मृतक बच्चे का शव लेकर बुधवार सुबह 7 बजे से पुरानी बाजार चौक से बलवाहाट जाने वाले एनएच 107 एवं सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग को जाम कर रोषपूर्ण प्रर्दशन किया.
इस दौरान पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन व भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत आदि ने भी ग्रामीणों के संग जाम मे भाग लिया व प्रशासन से मुआवजे की मांग की. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण आज एक घर का चिराग समय से पहले बुझ गया. सबसे पहले नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड से गुजरी उन सभी हाई वोल्टेज तारों को बदला जाए जो पुरानी हो चुकी है. साथ ही बिजली विभाग मृतक के परिजनों को मुआवजा दे और जल्द ही एक हेल्प लाईन नंबर जारी करें जिससे उपभोक्ताओं आसानी से उस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायतें दूर करायें.
ग्रामीणों को स्थानीय नेताओं का भी िमला साथ
आश्वासन पर टूटा जाम
बुधवार सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक मृतक के परिजनों सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. फिर बिजली एसडीओ आलोक रंजन, अंचलाधिकारी धमेन्द्र पंडित एवं बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने जामस्थल पर पहुंच प्रदर्शनकारियों से बात की. सभी अधिकारियो ने घटनास्थल का भी जायजा लिया. इसके बाद उपस्थित अधिकारियो के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के आश्वासन पर जाम समाप्त हो गया एवं मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया.
परिवार में छाया है मातम
मंगलवार शाम पुरानी बाजार निवासी रमेश चौधरी के पुत्र शिवा की मौत के बाद से पुरे इलाके मे सन्नाटा पसरा है. वहीं शिवा की मां आशा देवी और दादी सावित्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं शिवा के दादा फफकते हुए बताते हैं कि शिवा पढ़ाई मे बेजोड़ और पृरे घर का लाडला था. सदैव मुस्कुराने वाला शिवा हमे रुला कर चला गया. इधर, घटना के बाद से शिवा की तीन बहने ज्योति, रूपा, कंचन और भाई अमरजीत व कुणाल के भी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें