परसा : प्रभुनाथ कॉलेज परसा में सत्र 16-18 के लिए स्नातक पार्ट वन में नामांकन की अंतिम तिथि अगामी 27 अगस्त निर्धारित किया गया है. यह जनकारी देते हुए प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने कहा कि स्नातक खंड एक के लिए बढ़ायी गयी सीटों पर सभी विषय का नामांकन किया जायेगा. 27 अगस्त को नामांकन से वंचित छात्रों के लिए नामांकन में कोई विकल्प नही होगा. छात्र खुद अपना आवेदन पत्र को काउंटर पर जमा कर रशीद प्राप्त करे.
आवेदन के आधार पर प्रक्रिया के अनुसार नामांकन किया जायेगा. बिचौलिये के माध्यम से आवेदन जमा करने पर आवेदन को अवैध घोषित कर दिया जायेगा और नामांकन से वंचित कर दिया जायेगा.