14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभा : बीडीओ

केसठ : सर्व शिक्षा अभियान बक्सर के निर्देश के आलोक में आजादी 70 याद करो कुरबानी कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को अनुसूचित मध्य विद्यालय के परिसर में बुधवार को पुरस्कृत किया गया. मंगलवार को प्रधानाध्यापक विनोद बिहारी सिंह के नेतृत्व में निबंध, पेंटिंग, संगीत प्रतियोगिता आयोजन किया गया था, जिसमें […]

केसठ : सर्व शिक्षा अभियान बक्सर के निर्देश के आलोक में आजादी 70 याद करो कुरबानी कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को अनुसूचित मध्य विद्यालय के परिसर में बुधवार को पुरस्कृत किया गया. मंगलवार को प्रधानाध्यापक विनोद बिहारी सिंह के नेतृत्व में निबंध, पेंटिंग, संगीत प्रतियोगिता आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अनुपमा राज, द्वितीय रागिनी कुमारी, तृतीय खुशबू कुमारी, पेटिंग में प्रथम मानसी सिंह, द्वितीय राजनंदनी, तृतीय आयुष राज, वहीं संगीत में प्रथम अनूप कुमार, द्वितीय प्रीति कुमारी व अंकिता कुमारी व तृतीय स्थान सुनीता कुमारी ने प्राप्त किया था. बीडीओ स्मृति ने सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है.

उन्होंने बच्चों से नियमित विद्यालय आकर पढ़ाई करने की अपील की और अंत में राष्ट्र गान गाया गया. मौके पर संकुल समन्वयक मनोज कुमार, लाल बाबू प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, रोशन कुमार, सुनैना कुमारी, फूल कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें