हाजीपुर/सराय : उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को सराय थाना क्षेत्र के मरीचा मोहम्मदाबाद गांव के कबीर टोला स्थित एक घर में छापेमारी कर लगभग दस लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की है. 405 कार्टन में बरामद कई ब्रांडों की लगभग आठ हजार शराब की बोतलों को घर के अंदर गोदामनुमा कोठरी में छुपा कर रखा गया था.
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की एक बड़ी खेप कंटेनर से जिले में पहुंचनेवाली है. उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर अजय शंकर सहाय के नेतृत्व में अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, दिलीप कुमार पाठक और सशस्त्र बलों की एक टीम का गठन किया गया. टीम रामाशीष चौक पर चौकस थी. हालांकि पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज एनएच 77 होते हुए कंटेनर के साथ सराय थाना क्षेत्र में पहुंच गया.
इधर कंटेनर पर लाखों रुपये की शराब होने की भनक सराय और भगवानपुर पुलिस को भी लग गयी. पुलिस की सक्रियता को देख कर धंधेबाज ने कंटेनर के चालक को एनएच 77 के पास छोड़ कर ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया. रास्ते में मरीचा मोहम्मदपुर गांव के मो अली अशरफ के घर पर कंटेनर खाली करा दिया गया.
बोतलों पर अंकित है सेल फॉर हरियाणा व पंजाब : सराय थाना क्षेत्र में बरामद विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब की बोतलों पर सेल फॉर हरियाणा व पंजाब अंकित है. बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद छापेमारी में बरामद ज्यादातर विदेशी शराब की बोतलों पर दूसरे प्रदेश में सेल करने का मार्का पाया गया है.
पूर्व में भी हुई थी लाखों की शराब की बरामदगी : वैशाली जिले में इससे पहले भी विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी थी. बीते 17 अप्रैल को गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने मदारपुर गांव में छापेमारी कर लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की थी. पुलिस ने इस संबंध में एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके अलावा जिले के महुआ, बिदुपुर, महनार, भगवानपुर आदि थाना क्षेत्रों में भी पुलिस से लाखों रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद की थी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
उत्पाद इंस्पेक्टर अजय शंकर सहाय ने बताया कि गुप्त सूचना पर सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में छापेमारी की गयी. एक घर की तलाशी के दौरान 405 कार्टन शराब जब्त की गयी है. बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. इस संबंध में गृहस्वामी मो अली अशरफ खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि छापेमाररी की भनक लगते ही गृहस्वामी घर छोड़ कर फरार हो गया.