30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य की गति धीमी, कड़े कदम उठायेंगे : अमर बाउरी

रांची : मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि प्रशासनिक कार्य की गति धीमी है. मुख्यमंत्री के पास से मामलों में 1400 रिमाइंडर आना चिंताजनक है. इन मामलों में अफसरों को गंभीरता दिखानी चाहिए थी. अगर वे गंभीरता नहीं दिखाते हैं, तो कड़े कदम उठाये जायेंगे. श्री बाउरी बुधवार को जनता दरबार में पत्रकारों से बात […]

रांची : मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि प्रशासनिक कार्य की गति धीमी है. मुख्यमंत्री के पास से मामलों में 1400 रिमाइंडर आना चिंताजनक है. इन मामलों में अफसरों को गंभीरता दिखानी चाहिए थी. अगर वे गंभीरता नहीं दिखाते हैं, तो कड़े कदम उठाये जायेंगे. श्री बाउरी बुधवार को जनता दरबार में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह अच्छी बात है कि मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी कर दिया है कि जन प्रतिनिधियों के पत्र का जवाब पदाधिकारियों को देना होगा. उन्हें बताना होगा कि संबंधित मामलों में क्या हुआ है.
खेल के महत्व को समझना होगा : मंत्री ने कहा कि हमें खेल के महत्व को समझना होगा. हम एक्सपर्ट नहीं हैं. हमें अच्छे कोच ढूंढने की जरूरत है. अभी भी हमारा देश मजबूत है, लेकिन टेक्निकल तरीके से होने वाले गेम्स में हम पिछड़ जाते हैं.
खेल संघ रांची तक ही सीमित : उन्होंने कहा कि गेम्स राज्य सरकार नहीं, बल्कि खेल संघों द्वारा सीधे संचालित होते हैं. यहां खेल संघ केवल रांची में ही सीमित रह जाते हैं. संघ में एक पद पकड़ कर अपने को बढ़ाने में लोग लगे हैं.भाई-भतीजावाद चल रहा है. खेल संघों की विस्तृत जानकारी मंगा रहे हैं. सरकार इस पर आगे निर्णय लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें