14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोगुना किराया देकर शहर जा रहे हैं लोग

शहर को जोड़नेवाले एकमात्र पुल के पुनर्निर्माण के लिए प्रशासन गंभीर नहीं, लोगों में आक्रोश एसपी, पीडीजे सहित एक बड़ी आबादी को शहर आने में हो गयी है समस्या 12 दिनों से कॉलेज नहीं जा पा रही हैं छात्राएं प्रशासन द्वारा आवागमन के लिए पहल नहीं होने से आक्रोशित हैं ग्रामीण दुगुना िकराया देकर लोगों […]

शहर को जोड़नेवाले एकमात्र पुल के पुनर्निर्माण के लिए प्रशासन गंभीर नहीं, लोगों में आक्रोश
एसपी, पीडीजे सहित एक बड़ी आबादी को शहर आने में हो गयी है समस्या
12 दिनों से कॉलेज नहीं जा पा रही हैं छात्राएं
प्रशासन द्वारा आवागमन के लिए पहल नहीं होने से आक्रोशित हैं ग्रामीण
दुगुना िकराया देकर लोगों को शहर जाना पड़ता है
गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित दानरो नदी पुल के टूट जाने से एक बड़ी आबादी आवागमन को लेकर काफी समस्या झेल रही है़ दानरो पुल पिछले 12 अगस्त को भारी बारिश में दानरो नदी में आयी बाढ़ में टूटा है़ तभी से शहर के दक्षिण में दानरो नदी पार बसे कल्याणपुर, जाटा, जुटी, ढोटी
सहित चिनिया रोड की तमाम आबादी को गढ़वा शहर में आने में परेशानी हो रही है़
विदित हो कि उस पार के लोगों का गढ़वा शहर से प्रतिदिन का सरोकार रहता है़ साथ ही शहर की भी आबादी हाल के वर्षों में नदी के उस पार बसी है़ इसके अलावे नदी के उस पार भी गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय एवं बीएड कॉलेज स्थित है. पुल टूटने से विद्यालय की छात्राओं को परेशानी उत्पन्न हो गयी है़ इतना ही नहीं, बल्कि एसपी एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का भी आवास नदी उस पार ही स्थित है़ पुल टूटने के कारण
जिले के इन आला अधिकारियों को अपने कार्यालय आने में समस्या हो गयी है़
फिलहाल उस पार के लोग किसी तरह जाटा-धर्मडीहा होते दानरो नदी पार कर सहिजना होते गढ़वा शहर आ रहे हैं. लेकिन यह मार्ग काफी जर्जर एवं कई जगह टूटे होने के कारण लोगों को इस मार्ग पर आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है़ फिलहाल इसी वैकल्पिक मार्ग से टेंपो आदि भी चल रहे हैं. मार्ग की दूरी बढ़ने के कारण कल्याणपुर,जाटा आदि के लोग जो पांच रुपये किराया में गढ़वा शहर आ जाते थे, अब उन्हें दुगुना 10 रुपये किराया देने पड़ रहे हैं.
साथ ही उनका समय भी अधिक लग रहा है़ इसके कारण प्रभावित गांव के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है़ लोगों का कहना है कि नया पुल बनने में समय लगेगा, तबतक कम से कम पैदल पार होने के लिये दानरो नदी में डायवर्सन बनाया जाना चाहिये़ विशेषकर मजदूरी से जुड़े लोगों का कहना है कि वे पैदल अथवा
साइकिल से शहर जाकर मजदूरी करते हैं. यदि पैदल मार्ग भी बना दिया जाये, तो वे कम से कम मजदूरी के लिये निकल सकेंगे़
श्रमदान से पैदल मार्ग बनाने का फैसला
लगातार 12 दिनों से आवागमन बाधित होने को लेकर कल्याणपुर एवं जाटा के ग्रामीणों की एक बैठक कल्याणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई.
इसमें उपस्थित लोगों ने पथ निर्माण विभाग पर पुल टूटने के बाद नदी पार करने के लिए कोई अस्थायी व्यवस्था नहीं करने पर रोष व्यक्त किया़ इस संबंध में सुनील बिहारी ने कहा कि ग्रामीणों ने एकजुट होकर फैसला लिया है कि यदि रविवार से पूर्व पथ निर्माण विभाग द्वारा नदी पार होने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती है, तो वे विवश होकर रविवार को श्रमदान से नदी पार होने के लिये पैदल मार्ग बनायेंगे.
पानी कम होते ही बनेगा डायवर्सन : कार्यपालक अभियंता
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा कि चिनिया रोड दानरो नदी पर नया पुल बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति के लिए फाइल बढ़ गयी है़
शीघ्र ही इसकी निविदा निकलनेवाली है़ नया पुल का निर्माण छह-सात महीने में कर दिया जायेगा़ इसके पूर्व नदी में पानी कम होते ही डायवर्सन बना दिया जायेगा़ ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से पैदल मार्ग बनाने के फैसले के विषय में बताये जाने पर उन्होंने कहा कि जबतक पानी कम नहीं होता है, ऐसा प्रयास सफल नहीं होगा़ वे तीन-चार दिनों में पानी कम होते ही डायवर्सन में काम लगा देंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें