जम्मू: वैष्णो देवी में गेट नंबर तीन पर हादसे की खबर है. बुधवार सुबह श्रद्धालुओं के ट्रैक पर एक चट्टान गिरने से कई श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गये हैं. इस हादसे में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. सीआरपीएफ के आईजी ने इसकी पुष्टि की है.
इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी खबरें हैं. हालांकि पुख्ता जानकारी और संख्या सामने नहीं आई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव और राहत कार्यो में जुट गई है. सुरक्षा कारणों के मद्देनजर यात्रा रोक दी गई है.
बता दें कि इससे पहले भारी बारिश के कारण सोमवार को वैष्णो देवी जाने वाले रास्ते में पवित्र गुफा के पास सड़क धंस गई थी. सड़क पूरी तरह से खाई में गिर गई थी. जिस कारण श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था.