7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमपी की प्रशिक्षु जवान से छेड़खानी, युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बीएमपी-6 की एक प्रशिक्षु जवान को अपने जिले के लड़के से दोस्ती करना महंगी साबित हुआ. पटना से गौरौल लौटने के क्रम में एक ही जिले का होने की बात कह दोस्ती गांठे महनार के एक युवक ने प्रशिक्षु जवान व उसके परिजनों का जीना हराम कर दिया था. मोबाइल पर अश्लील बातें […]

मुजफ्फरपुर : बीएमपी-6 की एक प्रशिक्षु जवान को अपने जिले के लड़के से दोस्ती करना महंगी साबित हुआ. पटना से गौरौल लौटने के क्रम में एक ही जिले का होने की बात कह दोस्ती गांठे महनार के एक युवक ने प्रशिक्षु जवान व उसके परिजनों का जीना हराम कर दिया था. मोबाइल पर अश्लील बातें करनेवाले उक्त युवक का जब बीएमपी जवान ने फोन उठाना बंद कर दिया तो वह बीएमपी-6 पहुंच उसके साथ छेड़खानी व हंगामा शुरू कर दिया. बीएसपी के जवानों ने छेड़खानी करनेवाले युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पटना से लौटने के क्रम में मई में हुई थी दोस्ती : वैशाली जिले की एक लड़की का चयन बीएमपी-6 के जवान में हुआ. वह मिठनपुरा थाना अंतर्गत बीएमपी-6 में प्रशिक्षण ले रही है. तीन माह पहले गोरौल की प्रशिक्षु बीएमपी जवान पटना से वापस मुजफ्फरपुर आ रही थी. बस में उसकी सीट के बगल में एक युवक बैठा था. प्रशिक्षु जवान के गोरौल की होने की बात जानकारी होते ही उसने भी अपना नाम विकास व घर वैशाली जिले के महनार गांव में होने की बात बतायी. एक ही जिले के होने के नाते दाेनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. इसी क्रम में विकास ने उससे उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया. इसके बाद दोनों में बातचीत का दौर शुरू हो गया.
मोबाइल नंबर देने के बाद परेशानी में फंसी जवान : मोबाइल नंबर लेने के कुछ दिनों तक तो विकास उससे नौकरी व प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में बात करता रहा. इसी बीच कभी-कभार उससे मुलाकात भी करता रहा. कुछ ही दिनों बाद वह उसके मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें करने लगा. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो एक दिन उससे मुलाकात कर बात ही बात में उसका मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गया. लड़की ने लोक-लाज के भय से इसकी जानकारी किसी को नहीं दी.

उसके बाद वह विकास से फोन लौटाने के लिए आरजू-मिन्नत करती रही, लेकिन वह उससे एकतरफा प्यार करने और शादी करने की जिद करता रहा. लड़की के इनकार करने पर विकास ने उसके माता-पिता, चाचा व मौसी तक को फोन कर गंदी-गंदी गाली और धमकी दी.

मोबाइल नहीं उठाने पर बीएमपी पहुंचा विकास : विकास के इस व्यवहार से परेशान बीएमपी की प्रशिक्षु जवान ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. 15 दिनों से फोन पर बात नहीं होने से बौखलाया विकास मंगलवार को बीएमपी-6 पहुंच गया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. बार-बार मना करने पर जब वह नहीं माना तो वहां के जवानों ने उसे पकड़ कर मिठनपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस विकास से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें