बचपन से ही सुपर हीरो बनने की चाहत रखनेवाले टाइगर श्रॉफ़ की ख़्वाहिश फ़िल्म ‘फ़्लाइंग जट्ट’ से पूरी हो गई.
लेकिन ऐसा लगता है कि टाइगर के साथ उनकी ख्वाहिशें भी जवान हो रही है.
टाइगर अब रजनीकांत जैसा बनना चाहते हैं, ताकि उनकी फ़िल्मों की डेट घोषित होते ही दर्शक थियेटरों पर टूट पड़े.
फ़िल्म ‘फ़्लाइंग जट्ट’ के सिलसिले में बीबीसी से रुबरु हुए टाइगर का कहना है कि, "फ़िल्म बनाने से ज़्यादा उसे प्रमोट करने में मेहनत लगती है. एक ही सवाल के एक ही जैसे जवाब देते-देते हम थक जाते हैं."
टाइगर श्रॉफ़ के मुताबिक, "मैं रजनीकांत जैसा बनना चाहता हूँ. क्योंकि उनको अपनी फ़िल्म प्रमोट करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती."
‘हीरोपंती’ और ‘ब़ागी’ जैसी फ़िल्मों में अपने डांस और एक्शन का हुनर दिखा चुके टाइगर श्रॉफ़ की इच्छा एक ऐसी फ़िल्म में काम करने की है, जिसमें डांस बिल्कुल ना हो. लेकिन टाइगर फ़िलहाल गंभीर फ़िल्मों से दूरी ही बनाए रखना चाहते हैं.
‘फ़्लाइंग जट्ट’ में सुपरहीरो का किरदार निभा रहे टाइगर श्रॉफ़ को बॉलीवुड के सुपर हीरो ‘कृष’ पसंद है. साथ ही फ़िल्म ‘शिवा का इंसाफ’ में पिता जैकी श्रॉफ़ का सुपर हीरो वाला किरदार भी उनकी पसंदीदा सूची में शामिल है.
एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बना चुके टाइगर श्रॉफ़ फ़िल्म ‘फ़्लाइंग जट्ट’ में जब अमिरका के नाथन जॉन्स की एंट्री के बारे में सुने तो घबरा गए.
उन्होंने डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा से आग्रह भी किया कि उन्हें फ़िल्म में ना लें.
लेकिन अब टाइगर का कहना है कि, "इस फ़िल्म में उन्होंने जो हैरतअंगेज एक्शन सीन्स किए हैं, उसका क्रेडिट नाथन जॉन्स को ही जाता है."
हॉलीवुड फ़िल्म ‘मेड मैक्स: द फरी रोड’, ‘ट्रॉय’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके नाथन जॉन्स इस फ़िल्म में सुपर विलेन के किरदार में नज़र आएंगे.
‘फ़्लाइंग जट्ट’ में टाइगर के साथ जैक़लीन फ़र्नान्डिस भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. यह फ़िल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)