त्वचा व बालाें की देखभाल से संबंधित एक स्पेशल बुकलेट ‘लावण्य’ का विमाेचन भी किया. इस कार्यक्रम में 400 महिलाआें ने भाग लिया. स्वर्ण जयंती समाराेह की शुरुआत करते हुए विगत दिनाें संपन्न हुए याेग शिविर, खेलकूद, रक्तदान शिविर, पाैधाराेपण, बच्चाें के लिए आकर्षक कार्यक्रम व उनकी देखभाल व स्वस्थ संकल्प ‘वी केयर’ की भी चर्चा की गयी.
इस माैके पर विभिन्न प्रतियाेगिताआें का भी आयाेजन किया गया. सभापति ने बताया कि 23 अगस्त 1966 काे दिल्ली द्वारा निबंधित कल्याण संस्था के रूप में आवा का निबंधन हुआ था. यह संस्था फिलहाल सेना में काम करनेवाले लोगों की पत्नियों व उनके बच्चे, युद्ध में शहीद हुए सेना की विधवाआें के पुनर्वास व मानसिक रूप से अक्षम बच्चाें के कल्याण के लिए कार्य करती है.