मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज सप्ताह के तीसरे दिन उछाल के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 55 अंकों की बढ़त के साथ 28000 के स्तर को पार कर गया. सेंसेक्स में पिछले दो दिनों में 28000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसल गया था. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 28,045 अंक पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 12 अंकों की बढ़त के साथ 8,644 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. मंगलवार को सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. कल पांच अंक की बढत से सेंसेक्स 27,990.21 अंक पर बंद हुआ.
यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से आईटी, सार्वजनिक उपक्रम तथा बैंकिंग शेयरों में तेजी रही. हालांकि, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. निवेशक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में बढोतरी को लेकर संकेतकों का इंतजार कर रहे हैं. सेंसेक्स मंगलवार को 28,012.56 अंक पर उपर खुलने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से नकारात्मक दायरे में आया और एक समय 27,854.43 अंक के निचले स्तर तक चला गया.
हालांकि, कारोबार के आखिरी आधे घंटे में लिवाली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 4.67 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढत से 27,990.21 अंक पर बंद हुआ.निफ्टी 3.45 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढत के साथ 8,632.60 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.