पानी छोड़ने से पहले वह कभी भी राज्य सरकार के साथ बातचीत नहीं करता. बार-बार शिकायत करने के बावजूद डीवीसी प्रबंधन अपनी इच्छानुसार पानी छोड़ रहा है. ममता ने कहा कि अगर बारिश होने से बाढ़ आती तो बात समझ में आ सकती है. पर, पश्चिम बंगाल में इतनी बारिश नहीं हुई है कि बाढ़ आ जाये. इसके बावजूद राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यह मानव निर्मित बाढ़ है. राज्य यह स्वीकार नहीं करेगा.
Advertisement
डीवीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है राज्य सरकार
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बाढ़ के िलए एक बार फिर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री ने डीवीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर में प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी अपनी मरजी के मुताबिक काम कर रहा है. […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बाढ़ के िलए एक बार फिर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री ने डीवीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर में प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी अपनी मरजी के मुताबिक काम कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो राज्य डीवीसी के साथ सहयोग करना बंद कर देगा. जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement