मुजफ्फरपुर : अहियापुर के राघोपुर रोड में मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर तीन राउंड फायरिंग की. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने पर सभी फरार हो गये. अहियापुर पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है.
Advertisement
वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के राघोपुर रोड में मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर तीन राउंड फायरिंग की. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने पर सभी फरार हो गये. अहियापुर पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार […]
सूत्रों की मानें तो अहियापुर के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर पिछले एक सप्ताह से गुटबाजी की बात सामने आ रही थी. मंगलवार की दोपहर दोनों गुटों के आधा दर्जन से अधिक युवक राघोपुर राेड में आमने-सामने आ गये. पहले तो उनके बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. बात बढ़ने पर देख दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर तीन राउंड फायरिंग की. स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी फरार हो गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो जल्द ही इनके बीच फिर से गोलीबारी हो सकती है.
11 अक्टूबर 2015 को वर्चस्व को लेकर रौशन काे मारी थी गोली : थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी रौशन कुमार को 11 अक्टूबर 2015 को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट के बाद रौशन को गाेली मारी गयी थी. थाने में दर्ज प्राथमिकी में चकमोहब्बतपुर निवासी राजा कुमार और शहबाजपुर निवासी नीरज कुमार को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने थाना क्षेत्र में दोनों गुटों के युवकों को चिह्नित कर जेल भेजा था.
उसके बाद से वहां गुटबाजी और वर्चस्व को लेकर मारपीट के मामले में कमी आयी थी.
अहियापुर के राघोपुर रोड की घटना
दो गुटों के बीच तीन राउंड फायरिंग करने की बात सामने आयी
पुलिस ने गोलीबारी की घटना से किया इनकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement